IND vs ENG: 51 साल बाद मैनचेस्टर में किसी भारतीय ने बनाए ये कीर्तिमान, यशस्वी जायसवाल ने खत्म किया दशकों का सूखा

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में भारत के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने एक बड़ा कारनामा किया है. उन्होंने मैनचेस्टर में 51 सालों का सूखा खत्म किया है.

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में भारत के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने एक बड़ा कारनामा किया है. उन्होंने मैनचेस्टर में 51 सालों का सूखा खत्म किया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Yashasvi Jaiswal

Yashasvi Jaiswal Photograph: (Social Media)

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर में खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. टीम इंडिया के दोनों ओपनर यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने अच्छी शुरुआत की. इस दौरान यशस्वी जायसवाल जड़ मैनचेस्टर में इतिहास रच दिया है. दरअसल इस मैदान पर 51 साल बाद अर्धशतक लगाने वाले जायसवाल पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.

Advertisment

Yashasvi Jaiswal ने मैनचेस्टर में रचा नया कीर्तिमान

इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे थे. उन्होंने केएल राहुल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 94 रनों की साझेदारी की. इसके बाद जायसवाल ने शानदार अर्धशतक लगाया. हालांकि वो अपने फिफ्टी को शतक में तब्दील नहीं कर पाए. जायसवाल को लियाम डॉसन ने हैरी ब्रूक के हाथों कैच आउट कराया, लेकिन इस अर्धशतक के साथ ही जायसवाल ने मैनचेस्टर में नया कीर्तिमान रच दिया है.

दरअसल जायसवाल 51 साल बाद मैनचेस्टर के मैदान पर अर्धशतक लगाने वाले पहले भारतीय ओपनर बने. इससे पहले आखिरी बार ओपनर के तौर पर ये कारनामा साल 1974 में सुनील गावस्कर ने किया था.

इंग्लैंड के खिलाफ यशस्वी जायसवाल ने पूरे किए 1000 रन

यशस्वी जायसवाल ने 58 रनों की अपनी इस पारी की बदौलत एक और कारनामा कर दिया है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में अपने 1000 रन पूरे कर लिए हैं. अब इंग्लैंड के खिलाफ जायसवाल 9 टेस्ट मैचों में 1003 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 3 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं. वे ऐसा करने वाले चौथे ओपनर और 20वें भारतीय बल्लेबाज बन हैं.

इतना ही नहीं यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड के खिलाफ सबसे तेज 1000 रन पूरे करने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने हैं. उन्होंने सिर्फ 16 पारियोें में ये कारनामा किया है. जायसवाल से आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ हैं, जिन्होंने सिर्फ 15 पारियों में इंग्लैंड के खिलाफ 1000 रन पूरे करने का कीर्तिमान बनाया था.

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल का बल्ला सह नहीं पाया क्रिस वोक्स की गेंद, टूटा के हुआ अलग, देंखे Video

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: मैनचेस्टर में केएल राहुल ने रचा कीर्तिमान, इंग्लैंड में ये कारनामा करने वाले बने 5वें भारतीय

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: मैनचेस्टर में इतिहास रचने से चूके यशस्वी जायसवाल, 8 साल बाद वापसी करने वाले इंग्लिश गेंदबाज ने किया आउट

 

sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-eng india-vs-england Yashasvi Jaiswal भारत-इंग्लैंड यशस्वी जायसवाल
      
Advertisment