IND vs ENG: मैनचेस्टर में केएल राहुल ने रचा कीर्तिमान, इंग्लैंड में ये कारनामा करने वाले बने 5वें भारतीय

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर में खेला जा रहा है. इस मैच में 11 रन बनाते ही टीम इंडिया के ओपनर केएल राहुल (KL Rahul) ने नया कीर्तिमान रच दिया है.

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर में खेला जा रहा है. इस मैच में 11 रन बनाते ही टीम इंडिया के ओपनर केएल राहुल (KL Rahul) ने नया कीर्तिमान रच दिया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
KL Rahul

KL Rahul Photograph: (Social Media)

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही चौथे टेस्ट मैच में भारत के लिए ओपनिंग करते हुए केएल राहुल (KL Rahul) ने बड़ा कीर्तिमान रच दिया है. मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. इस दौरान टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करने आए केएल राहुल ने 11 रन बनाते ही टेस्ट क्रिकेट में बड़ा कारनामा कर दिया.

Advertisment

KL Rahul ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

केएल राहुल (KL Rahul) ने मैनचेस्टर टेस्ट में 11 रन बनाते ही अब इंग्लैंड में अपने 1000 टेस्ट रन पूरे कर लिए हैं. ऐसा करने वाले वह 5वें भारतीय खिलाड़ी बने हैं. उन्होंने सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, राहुल द्रविड़ और विराट कोहली की लिस्ट में अपना नाम शामिल कर लिया है.

इंग्लैंड में किस भारतीय खिलाड़ी के नाम है सबसे ज्यादा रन?

इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. तेंदुलकर ने इंग्लैंड में 17 टेस्ट मैचों में 54.31 के औसत से 1575 रन बनाए हैं. वहींं दूसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ हैं, जिन्होंने इंग्लैंड में 13 टेस्ट मैचों में 68.80 के औसत से 1376 रन बनाए हैं. तीसरे नंबर पर पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर हैं. गावस्कर ने इंग्लैंड में 16 टेस्ट मैचों में कुल 1152 रन बनाए हैं.

केएल राहुल के पास विराट कोहली को पीछे छोड़ने का मौका

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली चौथा नंबर पर हैं. कोहली ने इंग्लैंड में 17 मैचों में 33.21 के औसत से 1096 रन बनाए हैं. अब केएल राहुल इस मामले में पांचवे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. केएल राहुल इंग्लैंड में अब तक 13 मैचों में कुल 1008 रन बना चुके हैं. उनके पास अब विराट कोहली को पीछे छोड़ने का मौका होगा.

इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय

सचिन तेंदुलकर: 1575 रन

राहुल द्रविड़: 1376 रन

सुनील गावस्कर: 1152 रन

विराट कोहली: 1096 रन

केएल राहुल: 1008* रन

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल का बल्ला सह नहीं पाया क्रिस वोक्स की गेंद, टूटा के हुआ अलग, देंखे Video

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: मैनचेस्टर में दूसरी बार किसी भारतीय खिलाड़ी का हुआ है टेस्ट डेब्यू, अनिल कुंबले ने खेला था यहां पहला मैच

cricket news in hindi kl-rahul ind-vs-eng IND vs ENG 4th test भारत-इंग्लैंड केएल राहुल
      
Advertisment