IND vs ENG: मैनचेस्टर में दूसरी बार किसी भारतीय खिलाड़ी का हुआ है टेस्ट डेब्यू, अनिल कुंबले ने खेला था यहां पहला मैच

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर में खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया के लिए अंशुल कंबोज (Anshul Kamboj) को टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला है.

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर में खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया के लिए अंशुल कंबोज (Anshul Kamboj) को टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Anshul Kamboj

Anshul Kamboj Photograph: (Social Media)

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में अंशुल कंबोज (Anshul Kamboj) को भारत के लिए डेब्यू करने का मौका मिला है.  मैनचेस्टर टेस्ट शुरू होने से पूर्व भारतीय क्रिकेटर दीपदास गुप्ता ने अंशुल को टीम इंडिया का कैप दिया. इसी के साथ अंशुल कंबोज दूसरे ऐसे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने मैनचेस्टर के मैदान पर टीम इंडिया के लिए टेस्ट डेब्यू किया था. इससे पहले अनिल कुंबले ने इस मैदान पर डेब्यू किया था. 

Advertisment

Anshul Kamboj ने टीम इंडिया के लिए किया डेब्यू

अंशुल कंबोज (Anshul Kamboj) को इस सीरीज के बीच अनाचक टीम इंडिया में शामिल किया गया था. आकाश दीप इंजरी की वजह से इस टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे. उनकी जगह अंशुल को टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में मौका मिला है. 24 साल के अंशुल कंबोज इससे पहले इंडिया A टीम के लिए खेले थे. उन्होंने इस सीरीज के शुरू होने से पहले इंग्लैंड लायंस के साथ 2 अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें टेस्ट मैचों की 3 पारियों में 5 विकेट चटकाए थे. वहीं पहले मैच में नाबाद अर्धशतकीय पारी भी खेली थी. अंशुल भारत के लिए टेस्ट खेलने वाले कुल 318वें खिलाड़ी बने हैं. 

अनिल कुंबले मैनचेस्टर में टेस्ट डेब्यू करने वाले बने थे पहले भारतीय खिलाड़ी

टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने भी साल 1990 में मैनचेस्टर के मैदान पर अपना डेब्यू किया था. अब अशुल कंबोज भी अपने टेस्ट करियर की शुरुआत इसी मैदान से कर रहे हैं. बता दें कि दोनों ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने रेड-बॉल क्रिकेट में एक ही पारी में 10 विकेट हासिल करने का कारनामा किए हैं.

दोनों टेस्ट की एक पारी में चटका चुके हैं 10 विकेट

अनिल कुंबले ने साल 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच की दूसरी पारी में सभी 10 विकेट अपने नाम किए थे. उन्होंने उस मैच में कुल 14 विकेट हासिल किए थे. हालांकि अंशुल कंबोज ने घेरलू क्रिकेट में ये कारनामा किया है. उन्होंने 2024 में रणजी ट्रॉफी के एक मैच में केरल के खिलाफ मैच में एक पारी में सभी 10 विकेट चटकाए थे

यह भी पढ़ें:  'म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं', दीप्ति शर्मा का ये कैच देखकर आप भी यही कहेंगे, वीडियो जमकर हो रहा है वायरल

यह भी पढ़ें:  Jason Sangha Double Century: ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ने ठोका दोहरा शतक, महज इतनी गेंदों पर किया ये कारनामा

 

sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-eng भारत-इंग्लैंड Anshul Kamboj अंशुल कंबोज
      
Advertisment