/newsnation/media/media_files/2025/07/23/jason-sangha-2025-07-23-12-14-10.jpg)
Jason Sangha Double Century: ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ने ठोका दोहरा शतक, महज इतनी गेंदों पर किया ये कारनामा Photograph: (X)
Jason Sangha Double Century: डारविन में ऑस्ट्रेलिया ए और श्रीलंका ए के बीच दूसरा अनाधिकारिक टेस्ट खेला गया. ये चार दिवसीय मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ. ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान जेसन सांघा ने शानदार बैटिंग की.
25 वर्षीय खिलाड़ी ने अपनी डबल सेंचुरी भी पूरी की. जिसकी बदौलत कंगारू टीम श्रीलंकाई टीम के विरुद्ध एक बड़े स्कोर तक पहुंचने में नाकाम रही. दो मैचों की सीरीज 0-0 पर समाप्त हुई. पहला टेस्ट भी ड्रॉ रहा था.
जेसन सांघा ने ठोका शानदार दोहरा शतक
ऑस्ट्रेलिया के 25 वर्षीय बल्लेबाज जेसन सांघा इस समय सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. उन्होंने श्रीलंका के विरुद्ध दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट के दौरान लाजवाब बैटिंग की. राइट हैंड बैटर ने 379 गेंदों का सामना करके 202 रन जड़े. उनकी पारी में 12 चौके व एक छक्का शामिल रहा. साथ ही इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 53.29 का रहा. जेसन ने 373 गेंदों पर अपनी डबल सेंचुरी पूरी की.
ये भी पढ़ें: Andre Russell Retirement: अपने करियर के आखिरी मैच में रसेल ने खेली तूफानी पारी, 240 के स्ट्राइक रेट से ठोके इतने रन
ऐसा रहा इस मुकाबले का स्कोरकार्ड
श्रीलंका ए के खिलाफ दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ए ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने आई श्रीलंकाई टीम ने 6 विकेट पर 485 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी. इसके लिए उन्होंने 157 ओवरों की बल्लेबाजी की. उनके लिए पवन रत्नाके ने 122 रनों की पारी खेली. वहीं नुवानिदु ने भी 102 रनों की पारी खेली.
ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी पर नजर डालें तो जांदेन जेह ने तीन विकेट हासिल किए. जवाब में खेलने आई ऑस्ट्रेलिया ए ने 4 विकेट खोकर 558 रन बना लिए थे. जब इस मैच को ड्रॉ घोषित किया गया. कंगारुओं के लिए जेसन सांघा के अलावा सलामी बल्लेबाज जेक वेदराल्ड ने भी 183 रनों की पारी खेली. वहीं ओलीवर पीक के बल्ले से 92 रन निकले. श्रीलंकाई गेंदबाजी की बात करें तो निशान पिरिस ने दो विकेट चटकाए.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
Australia A and Sri Lanka A have decided to call this four-day match a draw, just after Jason Sangha made a double ton: https://t.co/B4bcd6zIDppic.twitter.com/VR5Kb7GkLq
— cricket.com.au (@cricketcomau) July 23, 2025
ये भी पढ़ें: ये कैसा रन आउट? बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान का खिलाड़ी कुछ ऐसे हुआ आउट, वायरल हुआ वीडियो