मंगलवार 22 जुलाई को वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया एक दूसरे के विरुद्ध दूसरा टी20 मुकाबला खेलने उतरी. जहां ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेटों से जीत दर्ज की. इस मैच में विंडीज ऑलराउंडर आंद्रे रसेल पर सबकी नजरें थीं. 37 वर्षीय क्रिकेटर अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेलने उतरे थे. उन्होंने अपने अंतिम मैच में धमाल मचा दिया. राइट हैंड बैटर ने 240 के स्ट्राइक रेट से तूफानी पारी खेली. जिसमें 4 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे.
आंद्रे रसेल ने खेली तूफानी पारी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई थी. पहले खेलते हुए इस टीम ने 13.5 ओवर में 5 विकेट खोकर 98 रन बना लिए थे. अभी-अभी शेरफेन रदरफोर्ड के रूप में उन्होंने अपना पांचवा विकेट खोया था. जिसके बाद क्रीज पर आंद्रे रसेल खेलने उतरे. विस्फोटक बैटर ने आतिशी अंदाज में 15 बॉल पर 36 रन जड़ दिए.
उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके व 4 छक्के लगाए. साथ ही इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 240 का रहा. ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज नाथन एलिस ने विकेटकीपर जोश इंग्लिस के हाथों कैच करवाकर रसेल की पारी का अंत किया. हालांकि उनकी पारी की बदौलत वेस्टइंडीज एक चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचने में सफल रही.
ये भी पढ़ें: 'क्रिकेट खेलना बंद कर देना चाहिए', बांग्लादेश के हाथों हार के बाद पाकिस्तान के लिए सोशल मीडिया पर ऐसी बातें लिख रहे हैं लोग
टीम को नहीं दिला सके जीत
आंद्रे रसेल की धुआंधार बल्लेबाजी की बदौलत वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए. जिसमें ब्रैंडन किंग की 51 रनों की पारी शामिल थी. जवाब में 173 रन चेज करने उतरी कंगारू टीम ने 15.2 ओवर में ही 2 विकेट खोकर मैच अपने नाम करने में कामयाब रही.
जोश इंग्लिस ने महज 33 गेंदों का सामना करके नाबाद 78 रन ठोके. वेस्टइंडीज की ये लगातार दूसरी हार है. पांच मैचों की सीरीज में वह 0-2 से पिछड़ गई है. श्रृंखला अपने नाम करने के लिए उन्हें अगले तीनों मैच जीतने होंगे.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
ये भी पढ़ें: AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टी20 में वेस्टइंडीज को रौंदा, 15.2 ओवर में ही मुकाबला किया खत्म, ये दो रहे जीत के हीरो