बीते 22 जुलाई को मीरपुर के मैदान पर बांग्लादेश और पाकिस्तान तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 खेलने उतरी. जिसे बांग्लादेशी टीम ने 8 रनों से अपने नाम कर लिया. हार के साथ पाकिस्तानी टीम श्रृंखला भी गंवा बैठी. उनकी बल्लेबाजी बेहद खराब रही.
उन्हें पहला झटका सैम अयूब के रूप में लगा. जो केवल एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए. युवा खिलाड़ी ने रन आउट होकर अपना विकेट गंवाया. ये काफी हैरान कर देने वाला था. जहां फखर जमान के साथ तालमेल की कमी के चलते उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा.
सैम अयूब का अजीबोगरीब रन आउट
ये वाकया पाकिस्तान की बल्लेबाजी के दौरान हुआ. पहला ही ओवर चल रहा था. राइट आर्म स्पिनर महेंदी हसन गेंदबाजी कर रहे थे. वहीं क्रीज पर 23 वर्षीय सैम अयूब थे. ओवर की आखिरी बॉल हसन ने सैम को पांचवे स्टंप पर डाली. जिसपर लेफ्ट हैंड बैटर ने डीप प्वॉइंट की तरफ एक ताकतवर शॉट लगाया. वह शॉट लगाते ही रन के लिए दौड़ पड़े. दूसरे छोर पर खड़े फखर जमान भी रन के लिए भागे.
हालांकि आधी पिच पर आने के बाद उन्होंने सैम अयूब को वापस लौटने के लिए कहा. इतने में डीप प्वॉइंट पर मौजूद परवेज होसैन ने डाइव लगाकर गेंद को रोका. इस दौरान बॉल उनके हाथ से छिटक गई. थोड़ी ही दूर खड़े रिशाद होसैन ने गेंद पकड़कर विकेटकीपर के पास थ्रो किया. लिट्टन दास ने कोई गलती नहीं की और फुर्ती के साथ गिल्लियां बिखेर दीं. पाकिस्तानी बल्लेबाज क्रीज से दूर रह गए. उन्हें रन आउट करार दिया गया.
ये भी पढ़ें: आंद्रे रसेल को रिटायरमेंट लेने पर मिला गार्ड ऑफ ऑनर, वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने दिया खास तोहफा
पाकिस्तान को मिली करारी शिकस्त
बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान दूसरे टी20 की बात करें तो पहले खेलते हुए बांग्लादेशी टीम ने 133 रनों का स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य इतना मुश्किल नहीं था. हालांकि पाकिस्तान ने केवल 47 रनों पर 7 विकेट गंवा दिए. आखिर में वह 125 रनों तक ही पहुंच सकी. हार के साथ वह तीन मैचों की श्रृंखला में 0-2 से पिछड़ गई.
यहां देख सकते हैं वीडियो
ये भी पढ़ें: 'क्रिकेट खेलना बंद कर देना चाहिए', बांग्लादेश के हाथों हार के बाद पाकिस्तान के लिए सोशल मीडिया पर ऐसी बातें लिख रहे हैं लोग