आंद्रे रसेल को रिटायरमेंट लेने पर मिला गार्ड ऑफ ऑनर, वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने दिया खास तोहफा

वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर आंद्रे रसेल इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. उन्होंने बीते दिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेला. इस मौके पर उन्हें खास सम्मान मिला.

वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर आंद्रे रसेल इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. उन्होंने बीते दिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेला. इस मौके पर उन्हें खास सम्मान मिला.

author-image
Raj Kiran
New Update
Andre Russell receives a special memento from West Indies on his retirement

आंद्रे रसेल को रिटायरमेंट लेने पर मिला गार्ड ऑफ ऑनर, वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने दिया खास तोहफा Photograph: (X)

37 वर्षीय ऑलराउंडर आंद्रे रसेल अब कभी भी वेस्टइंडीज की जर्सी में नजर नहीं आएंगे. उन्होंने बीते 22 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध अपना आखिरी मैच खेला. जहां रसेल के बल्ले से एक तूफानी पारी निकली. हालांकि इसके बावजूद उनकी टीम उन्हें जीत के साथ विदा करने में असफल रही.

Advertisment

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने यह मैच 8 विकेटों से जीत लिया. मैच से पहले आंद्रे रसेल को दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. साथ ही दिग्गज क्रिकेटर को वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की ओर से एक खास तोहफा भी मिला.

आंद्रे रसेल को मिला खास तोहफा

वेस्टइंडीज के लिए 142 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले आंद्रे रसेल बीते मंगलवार को आखिरी बार उतरे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज शुरू होने से पहले ही उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया था. विंडीज बोर्ड ने एक्स पर एक खास पोस्ट जारी कर बताया था कि उनके होम ग्राउंड जमैका में होने वाला दूसरा टी20 उनके जीवन का आखिरी इंटरनेशनल मैच होगा. 

मैच से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर उनके योगदानों को सराहा. जिसके बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की ओर से रसेल को एक तोहफा भी मिला. ये एक खास स्मृति चिन्ह थी. जो बल्ले के आकार वाला गिटार नजर आ रहा था. इसमें एक रेड बॉल भी लगी हुई थी. इसके जरिए वेस्टइंडीज ने उन्हें सम्मानित किया. साथ ही अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर इसका वीडियो भी अपलोड किया.

ये भी पढ़ें: Andre Russell Retirement: अपने करियर के आखिरी मैच में रसेल ने खेली तूफानी पारी, 240 के स्ट्राइक रेट से ठोके इतने रन

ऐसा रहा उनका अंतर्राष्ट्रीय करियर

आंद्रे रसेल ने अपने करियर के आखिरी मैच में 15 बॉल पर 36 रनों की तूफाना पारी खेली. उनके करियर पर नजर डालें तो 2010 में डेब्यू करने के बाद से उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए एक टेस्ट, 56 वनडे व 85 टी20 मुकाबले खेले. वनडे में उनके नाम 1034 रन दर्ज हैं.

जिसमें 4 अर्धशतक शामिल है. वहीं टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने तीन फिफ्टी की मदद से 1086 रन बनाए. इकलौते टेस्ट में उन्होंने 2 रन बनाने के अलावा एक विकेट लिया.

यहां देख सकते हैं पोस्ट

 

ये भी पढ़ें: AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टी20 में वेस्टइंडीज को रौंदा, 15.2 ओवर में ही मुकाबला किया खत्म, ये दो रहे जीत के हीरो

west indies andre russell AUS vs WI WI vs AUS Russell Andre Russell Retirement Andre Russell Retirement News
      
Advertisment