'म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं', दीप्ति शर्मा का ये कैच देखकर आप भी यही कहेंगे, वीडियो जमकर हो रहा है वायरल

इंग्लैंड वूमेन के खिलाफ तीसरे वनडे में दीप्ति शर्मा ने जमकर सुर्खियां बटोरीं. इंडिया वूमेन की प्लेयर ने हवा में डाइव लगाकर एक हैरतअंगेज कैच लपका.

इंग्लैंड वूमेन के खिलाफ तीसरे वनडे में दीप्ति शर्मा ने जमकर सुर्खियां बटोरीं. इंडिया वूमेन की प्लेयर ने हवा में डाइव लगाकर एक हैरतअंगेज कैच लपका.

author-image
Raj Kiran
New Update
Deepti Sharma's flying Catch left netizens stunned as video goes viral

'म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं', दीप्ति शर्मा का ये कैच देखकर आप भी यही कहेंगे, वीडियो जमकर हो रहा है वायरल Photograph: (X)

चेस्टर ले स्ट्रीट ने भारतीय वीमेंस टीम और इंग्लैंड वीमेंस टीम के बीच तीसरे एकदिवसीय मुकाबले की मेजबानी की. सीरीज के आखिरी मुकाबले को इंडियन टीम ने 13 रनों से जीत लिया. जीत के साथ उन्होंने तीन मैचों की श्रृंखला पर भी 2-1 से कब्जा कर लिया.

Advertisment

तीसरे मैच के दौरान टीम इंडिया की दीप्ति शर्मा ने फील्डिंग में अपना जलवा बिखेरा. उन्होंने प्वॉइंट और गली की तरफ डाइव लगाकर एक दर्शनीय कैच लपका. जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है. 

दीप्ति शर्मा ने लपका हैरतअंगेज कैच

ये वाकया इंग्लैंड की बल्लेबाजी के दौरान हुआ. पारी का तीसरा ओवर चल रहा था. क्रीज पर एमी जोन्स मौजूद थीं. वहीं गेंद क्रांति गौड़ के हाथों में थी. ओवर की पहली बॉल क्रांति ने राइट हैंड बैटर को ऑफ स्टंप के बाहर डाली. जिसपर इंग्लिश प्लेयर ने कवर की तरफ शॉट लगाने का प्रयास किया. हालांकि बॉल उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर प्वॉइंट और गली की ओर चली गई. 

वहां खड़ी दीप्ति शर्मा ने अपने दाहिनी ओर डाइव लगाकर गेंद को लपक लिया. इस कैच की खास बात ये रही कि 27 वर्षीय खिलाड़ी को अपनी उल्टी तरफ छलांग लगानी पड़ी. मगर उन्होंने सही समय पर डाइव लगाकर कैच को पूरा किया. जिसके बाद टीम में खुशी की लहर दौड़ गई. 

ये भी पढ़ें: ये कैसा रन आउट? बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान का खिलाड़ी कुछ ऐसे हुआ आउट, वायरल हुआ वीडियो

गेंदबाजी में भी दिखाया अपना कमाल

दीप्ति शर्मा को इस मैच में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला. हालांकि उन्होंने गेंदबाजी में अपना कमाल दिखाया. राइट आर्म ऑफ ब्रेक बॉलर ने 10 ओवर के अपने स्पेल में 55 रन देकर एक विकेट हासिल किया.

मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई टीम इंडिया ने 318 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. हरमनप्रीत कौर ने 102 रनों की पारी खेली. जवाब में इंग्लिश टीम 49.5 ओवर में 305 के स्कोर पर ढेर हो गई. टीम इंडिया ने 2-1 से सीरीज जीत ली. 

यहां देख सकते हैं वीडियो

 

ये भी पढ़ें: आंद्रे रसेल को रिटायरमेंट लेने पर मिला गार्ड ऑफ ऑनर, वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने दिया खास तोहफा

ind-vs-eng Deepti Sharma INDW vs ENGW ENGW vs INDW Deepti Sharma Catch Deepti Sharma Catch Video
      
Advertisment