IND vs ENG: इंंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में भारत को यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने केएल राहुल के साथ मिलकर अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन एक बड़ा कीर्किमान बनाने से जायसवाल चूक गए. 8 साल बाद इंग्लैंड की टीम में वापसी करने वाले लियाम डॉसन (Liam Dawson) ने उन्हें आउट किया. जायसवाल 58 रन बनाकर आउट हुए.
Yashasvi Jaiswal अर्धशतक लगाकर हुए आउट
यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में शानदार भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई. उन्होंने केएल राहुल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 94 रनों की साझेदारी की. इसके बाद यशस्वी जायसवाल ने शानदार अर्धशतक लगाया. हालांकि वो अपने फिफ्टी को शतक में तब्दील नहीं कर पाए. जायसवाल को लियाम डॉसन ने हैरी ब्रूक के हाथों कैच आउट कराया. हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ सबसे तेज 1000 हजार रन बनाने वाले यशस्वी जायसवाल दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.
मैनचेस्टर में बड़ा कीर्तिमान बनाने से चूके यशस्वी जायसवाल
यशस्वी जायसवाल 107 गेंदों पर 58 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 1 छक्के लगाए. वहीं अगर इस मैच में जायसवाल शतक लगा देते तो 35 साल बाद मैनचेस्टर के मैदान पर शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाते है. बता दें कि पिछले 35 साल से मैनचेस्टर में कोई भारतीय बल्लेबाज शतक लगाने में कामयाब नहीं हुआ है. इस मैदान पर आखिरी बार साल 1990 में सचिन तेंदुलकर ने शतक लगाया था. उस मैच की दूसरी पारी में तेंदुलकर ने नाबाद 119 रनों की पारी खेल मैच ड्रॉ करवाने में अहम योगदान दिया था.
मैनचेस्टर टेस्ट की बात करें तो भारत ने 2 विकेट पर 120 रन बना लिया है. जायसवाल के आउट होने के बाद कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) बल्लेबाजी के लिए आए हैं. वहीं नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आए साई सुदर्शन नाबाद हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल का बल्ला सह नहीं पाया क्रिस वोक्स की गेंद, टूटा के हुआ अलग, देंखे Video
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: मैनचेस्टर में दूसरी बार किसी भारतीय खिलाड़ी का हुआ है टेस्ट डेब्यू, अनिल कुंबले ने खेला था यहां पहला मैच