IND vs ENG: लंगड़ाते हुए बल्लेबाजी करने उतरे ऋषभ पंत, तालियों से गूजा मैनचेस्टर स्टेडियम, गजब का था नजारा, देखें वीडियो

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन चोटिल होने के बावजूद भारत के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) जब बल्लेबाजी के लिए उतरा तो मैनचेस्टर का स्टेडियम तालियों से गूंज उठा.

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन चोटिल होने के बावजूद भारत के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) जब बल्लेबाजी के लिए उतरा तो मैनचेस्टर का स्टेडियम तालियों से गूंज उठा.

author-image
Roshni Singh
New Update
Rishabh Pant

Rishabh Pant Photograph: (Social Media)

Rishabh Pant IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का जज्बा देख हर कोई हैरान है. मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन ऋषभ पंत चोटिल हो गए थे. उनकी पैर की अंगूठा फ्रैक्चर हो गया है, जिसके बाद BCCI ने बताया कि मेडिकल टीम ने पंत को 6 हफ्ते के लिए रेस्ट करने को कहा है, लेकिन पंत कहां मानने वाले थे दूसरे दिन बैट लेकर मैदान पर उतर ही गए.

Advertisment

मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन चोटिल हो गए थे ऋषभ पंत

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन फॉर्म में नजर आ रहे थे. इस दौरान पंत ने क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप लगाने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले को छूकर सीधा उनके पैर पर लगी, जिसके बाद पंत काफी दर्द में दिखे और मैदान पर ही लेट गए. पंत ठीक से चल भी नहीं पा रहे थे. उनकी अंगुठे से खून भी निकल रहा था, जिसके बाद उन्हें एंबुलेंस से मैदान से बाहर ले जाया गया.

Rishabh Pant में है गजब का जज्बा

ऋषभ पंत की हालत देखकर ऐसा लगा था कि वो शायद इस मैच में दोबारा बैटिंग के लिए नहीं उतरे. बीसीसीआई ने भी कहा कि पंत को 6 हफ्ते के लिए रेस्ट के लिए कहा गया है, लेकिन मैच के दूसरे दिन का खेल शुरू होने के 1 घंटे बाद ही पंत लंगड़ाते हुए मैदान पर बल्लेबाजी के लिए उतरे. पंत को मैदान पर उतरते देश मैनचेस्टर स्टेडियम में बैठे सभी दर्शक तालियां बजाने लगे, जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

ऐसा है मैनचेस्टर टेस्ट का अब तक का हाल

मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन का पहला सेशन खत्म होने तक टीम इंडिया ने 6 विकेट पर 321 रन बना लिया है. बारिश की वजह से मैच को रोक दिया गया है और जल्दी लंच ब्रेक घोषित कर दिया. अच्छी बात है कि चोटिल होने के बावजूद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बल्लेबाजी के लिए आए हैं. पंत 39 रन और वाशिंगटन सुंदर 20 रन बनाकर नाबाद हैं.

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: हैरी ब्रूक ने पकड़ा गजब का कैच, इस तरह जोफ्रा ऑर्चर ने रवींद्र जडेजा को भेजा पवेलियन, देखें वीडियो

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: क्या कभी टूट पाएगा मैनचेस्टर का ये रिकॉर्ड? भारत-इंग्लैंड मैच में सिर्फ जो रूट के पास है ये झमता

Rishabh Pant cricket news in hindi ind-vs-eng ऋषभ पंत IND vs ENG 4th test rishabh pant injury update rishabh pant injury Manchester Test rishabh pant video
      
Advertisment