IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर में खेला जा रहा है. टीम इंडिया मैच के दूसरे दिन 358 रनों पर सिमट गई है. इस दौरान चोटिल हुए ऋषभ पंत ने 75 गेंदों पर 54 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए. इसी के साथ ऋषभ पंत ने इतिहास रच दिया है. पंत अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने वीरेंद्र सहवाग की बराबरी की है.
ऋषभ पंत ने रचा नया कीर्तिमान
इंग्लैंड के खिलाफ 2 छक्का लगाते ही ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 90 टेस्ट छक्के पूरे किए. इसी के साथ पंत टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने वीरेंद्र सहवाग की बराबरी कर ली है. सहवाग ने भी कुल 90 छक्के लगाए हैं. वहीं तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं. रोहित ने भारत के लिए 88 टेस्ट छक्के लगाए हैं. 78 टेस्ट छक्के के साथ एमएस धोनी चौथे नंबर पर हैं. वहीं पांचवे नंबर पर रवींद्र जडेजा हैं, जिन्होंने भारत के लिए अब तक टेस्ट में 74 छक्के जड़ चुके हैं.
टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज:
ऋषभ पंत - 90 छक्के
वीरेंद्र सहवाग - 90 छक्के
रोहित शर्मा - 88 छक्के
एमएस धोनी - 78 छक्के
रवींद्र जडेजा - 74 छक्के
चोटिल होने के बाद भी ऋषभ पंत ने की बल्लेबाजी
मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन ऋषभ पंत चोटिल हो गए थे. दरअसल क्रिस वोक्स की गेंद को पंत ने रिवर्स स्वीप लगाने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले को छूकर सीधा उनके पैर पर लगी, जिसके बाद पंत काफी दर्द में दिखे और मैदान पर ही लेट गए. पंत ठीक से चल भी नहीं पा रहे थे. उनकी अंगुठे से खून भी निकल रहा था, जिसके बाद उन्हें एंबुलेंस से मैदान से बाहर ले जाया गया, लेकिन दूसरे दिन पंत फिर मैदान पर उतरे और 17 रन बनाए. पंत पहले दिन 37 रन बनाकर रिटायर हर्ट हुए थे.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: ईशान किशन ने नहीं, चोटिल ऋषभ पंत की जगह CSK की इस खिलाड़ी को मिल सकता है टीम इंडिया में मौका
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: हैरी ब्रूक ने पकड़ा गजब का कैच, इस तरह जोफ्रा ऑर्चर ने रवींद्र जडेजा को भेजा पवेलियन, देखें वीडियो
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: क्या कभी टूट पाएगा मैनचेस्टर का ये रिकॉर्ड? भारत-इंग्लैंड मैच में सिर्फ जो रूट के पास है ये झमता