वर्तमान में टेस्ट क्रिकेट के दो सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और बेन स्टोक्स को लेकर अक्सर ये डिबेट होती है कि दोनों में कौन ज्यादा बेहतर है. एक भारतीय क्रिकेट टीम की रीढ़ हैं. वहीं दूसरे इंग्लैंड की अगुवाई करते हैं. इन दोनों के आंकड़ों में ज्यादा फर्क नहीं है. ऐसे में जडेजा और स्टोक्स के बीच टेस्ट में कौन सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर है, ये बता पाना बेहद मुश्किल है.
रविंद्र जडेजा के कुछ ऐसे हैं आंकड़े
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने 13 दिसंबर, 2012 को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. तब से लेकर अब तक उन्होंने कुल 83 मुकाबले खेले हैं. बल्लेबाजी की बात करें तो लेफ्ट हैंड बैटर ने 124 पारियों में 24 दफा नाबाद रहते हुए 3697 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 36.97 का रहा है. इस दौरान जडेजा ने 4 शतक व 26 अर्धशतक ठोके हैं. 175 उनका उच्चतम स्कोर है.
अब जरा गेंदबाजी पर नजर डालते हैं. जहां लेफ्ट आर्म स्पिनर ने 156 पारियों में 24.93 के औसत से 326 विकेट हासिल किए हैं. 36 वर्षीय खिलाड़ी ने 15 बार एक पारी में 5 या अधिक विकेट लिए हैं. वहीं तीन बार एक मैच में 10 विकेट चटकाने का कारनामा कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें: 'तुम एक फाइटर हो', पंत को मिला संजीव गोयनका का सहारा, लखनऊ के मालिक ने सोशल मीडिया पर दिया खास संदेश
बेन स्टोक्स के कुछ ऐसे हैं आंकड़े
इंग्लैंड के लिए 5 दिसंबर, 2013 को टेस्ट में डेब्यू करने वाले बेन स्टोक्स अब तक 114 मैच खेल चुके हैं. बल्लेबाजी में उन्होंने 205 पारियों में 9 बार नॉटआउट रहते हुए 6891 रन बनाए हैं. उनका औसत 35.15 का रहा है. स्टोक्स रेड बॉल क्रिकेट में 13 शतक व 35 फिफ्टी जड़ चुके हैं. 258 उनका उच्चतम स्कोर है.
वहीं उनकी गेंदबाजी की बात करें तो राइट आर्म मीडियम पेसर 168 पारियों में 32.02 के औसत से 224 विकेट हासिल कर चुके हैं. स्टोक्स ने चार बार एक पारी में 5 या अधिक विकेट लिए हैं. वहीं 9 बार वह 4 विकेट हासिल करने में सफल रहे.
दोनों में से कौन बेहतर ऑलराउंडर?
रविंद्र जडेजा और बेन स्टोक्स के बीच तुलना करना काफी मुश्किल है. स्टोक्स ने जडेजा से 27 मैच ज्यादा खेले हैं. बल्लेबाजी में इंग्लिश खिलाड़ी भारतीय ऑलराउंडर से आगे हैं. बेन ने रविंद्र जडेजा के मुकाबले से ज्यादा रन बनाए हैं. साथ ही उनके ज्यादा शतक व अर्धशतक हैं. हालांकि गेंदबाजी में रविंद्र जडेजा का पलड़ा भारी है.
वह इंग्लैंड के ऑलराउंडर से 102 विकेट आगे हैं. इसके अलावा आईसीसी रैंकिंग में जडेजा स्टोक्स से कहीं आगे हैं. भारत के अनुभवी खिलाड़ी 409 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ पहले पायदान पर हैं. वहीं इंग्लैंड के कप्तान 261 अंक लेकर छठे नंबर पर मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें: भारत की महिला क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर ने किया कुछ ऐसा, जानकर हर भारतीय करेगा सलाम, सामने आया वीडियो