तमाम भारतीय क्रिकेट फैंस इस समय ऋषभ पंत के ठीक होने की कामना कर रहे हैं. 27 वर्षीय खिलाड़ी इंग्लैंड के विरुद्ध मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन चोटिल हो गए. उनकी चोट इतनी गंभीर थी, कि उन्हें एम्बुलेंस पर बिठाकर मैदान से बाहर ले जाया गया.
फिलहाल पंत को लेकर कोई अपडेट नहीं आया है. ऐसे में उनके खेलने पर संशय बरकरार है. इसी बीच भारत के मशहूर बिजनेसमैन और आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने ऋषभ पंत को लेकर सोशल मीडिया के जरिए एक खास संदेश दिया है.
पंत को मिला संजीव गोयनका का सहारा
टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत इस समय अपने दाहिने पांव की चोट की समस्या से जूझ रहे हैं. इंग्लैंड के विरुद्ध मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन वह बल्लेबाजी करते हुए इंजर्ड हो गए. 68वें ओवर में इंग्लिश पेसर क्रिस वोक्स की एक खतरनाक यॉर्कर पर रिवर्स शॉट खेलने के प्रयास में उन्हें इंजरी का सामना करना पड़ा. गेंद सीधी जाकर उनके दाहिने पांव पर लगी. जिसके बाद वह दर्द से कराह उठे.
पंत अपने पैरों पर चल भी नहीं पा रहे थे. ऐसे में टीम के फिजियो ने एम्बुलेंस बुलाया. फिर ऋषभ उसमें बैठकर मैदान से बाहर गए. भारतीय खिलाड़ी को अपनी आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका का सहारा मिला है. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट साझा कर ऋषभ पंत को जल्द स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दी.
ये भी पढ़ें: भारत की महिला क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर ने किया कुछ ऐसा, जानकर हर भारतीय करेगा सलाम, सामने आया वीडियो
लखनऊ के मालिक ने कही ये बात
संजीव गोयनका ने गुरुवार 24 जुलाई को अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर सुबह 11:03 बजे एक खास पोस्ट साझा किया. इस पोस्ट में उन्होंने ऋषभ पंत की इंजरी को लेकर बात की. उन्होंने पंत को एक फाइटर बताया. उनका कहना था,
"ऋषभ, तुम्हारे शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. तुम एक फाइटर हो. हमें विश्वास है कि तुम और भी मज़बूत होकर वापसी करोगे.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
ये भी पढ़ें: KL Rahul Record Alert: केएल राहुल ने बनाया ये बड़ा कीर्तिमान, सचिन-गावस्कर की श्रेणी में दर्ज हुआ नाम