KL Rahul Record Alert: केएल राहुल ने बनाया ये बड़ा कीर्तिमान, सचिन-गावस्कर की श्रेणी में दर्ज हुआ नाम

KL Rahul Record Alert: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट की पहली पारी में केएल राहुल ने एक अच्छी पारी खेली. भले ही वह बड़ा स्कोर बनाने से चूक गए, मगर उनके नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.

KL Rahul Record Alert: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट की पहली पारी में केएल राहुल ने एक अच्छी पारी खेली. भले ही वह बड़ा स्कोर बनाने से चूक गए, मगर उनके नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.

author-image
Raj Kiran
New Update
KL Rahul sets a massive record on the first day of manchester test

KL Rahul Record Alert: केएल राहुल ने बनाया ये बड़ा कीर्तिमान, सचिन-गावस्कर की श्रेणी में दर्ज हुआ नाम Photograph: (X)

KL Rahul Record Alert: भारतीय टीम मैनचेस्टर में इंग्लैंड से साथ चौथा टेस्ट खेलने में व्यस्त है. इस अहम मुकाबले में शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी. उनकी शुरुआत काफी अच्छी रही.

Advertisment

केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने पहले विकेट के लिए 94 रनों की साझेदारी की. केएल अपना अर्धशतक पूरा करने से ठीक पहले आउट हो गए. हालांकि अपनी पारी के दौरान एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया.

केएल राहुल ने बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड

इंग्लैंड सीरीज केएल राहुल के लिए काफी अच्छी रही है. जहां अनुभवी खिलाड़ी के बल्ले से कुछ बेहतरीन पारियां निकली हैं. मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में राइट हैंड बैटर ने 46 रन जड़े. अपनी पारी में केएल ने 98 गेंदों का सामना किया. साथ ही उनके बल्ले से 4 चौके निकले. राहुल की ये पारी काफी सधी हुई थी. उन्होंने बिना कोई जोखिम उठाए बल्लेबाजी की.

33 वर्षीय खिलाड़ी ने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर पहले सेशन में कोई विकेट नहीं गिरने दिया. केएल राहुल ने इस पारी के दौरान इंग्लैंड की सरजमीं पर टेस्ट में एक हजार रन पूरे कर लिए. वह भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पांचवे नंबर पर पहुंच गए. उनसे आगे सचिन तेंदुलकर (1575), राहुल द्रविड़ (1376), सुनील गावस्कर (1152) और विराट कोहली (1096) हैं. केएल के अब 1035 रन हो गए हैं. 

ये भी पढ़ें: Rishabh Pant Injury Update: कितनी गंभीर है ऋषभ पंत की चोट? दोबारा बैटिंग करने आएंगे या नहीं? सामने आया अपडेट

इंग्लैंड में खेलना काफी रास आता है

केएल राहुल को इंग्लैंड में जाकर खेलना काफी रास आता है. उन्होंने यहां 25 पारियों में 1035 रन ठोके हैं. जिसमें 4 शतक व दो अर्धशतक शामिल है. केएल का बैटिंग औसत इस दौरान 41.40 का रहा है. उनका सर्वोच्च स्कोर 149 है. जो उन्होंने 2018 में ओवल के मैदान पर जड़ा था.

इस सीरीज की बात करें तो चार टेस्ट की पांच पारियों में राहुल के बल्ले से 421 रन निकले हैं. इसमें दो शतक व एक अर्धशतक शामिल है. हाल ही में वह लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर भारत के लिए दो टेस्ट सेंचुरी लगाने वाले दिलीप वेंगसरकर के बाद केवल दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने.

 

ये भी पढ़ें: महेंद्र सिंह धोनी क्यों बार बार जाते हैं देवड़ी मंदिर? खुल गया स्टार क्रिकेटर से जुड़ा राज

kl-rahul ind-vs-eng IND vs ENG 4th test eng vs ind kl rahul record KL Rahul Record Alert IND vs ENG Manchester Test
      
Advertisment