/newsnation/media/media_files/2025/07/23/ms-dhoni-dewari-mandir-2025-07-23-14-33-35.jpg)
महेंद्र सिंह धोनी क्यों बार बार जाते हैं देवड़ी मंदिर? खुल गया स्टार क्रिकेटर से जुड़ा राज Photograph: (X)
एमएस धोनी मीडिया की चकाचौंध से दूर रांची स्थित अपने फार्महाउस में सादा जीवन व्यतीत करते हैं. वो तो भला हो सोशल मीडिया का, जिसके जरिए उनकी झलकियां समय-समय पर उनके फैंस तक पहुंच जाती हैं. पिछले दिनों वह देवड़ी मंदिर पहुंचे.
वहां पहुंचकर 44 वर्षीय दिग्गज ने पूजा अर्चना की. उनकी काफी सारी तस्वीरें व वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुईं. इस मंदिर से धोनी का गहरी आस्था जुड़ी हुई है. यही वजह है कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर यहां अक्सर जाया करते हैं.
देवड़ी मंदिर से एमएस धोनी का खास नाता
रांची-टाटा राजमार्ग एनएच 33 के पास स्थित देवड़ी मंदिर को एमएस धोनी की वजह से काफी प्रसिद्धि मिली. ये मंदिर करीब 700 साल से पुराना है. इस मंदिर का आकर्षण मां देवी दुर्गा (काली) की 16 भुजाओं वाली मूर्ति है. इस मंदिर से जुड़े ये मान्यता है कि यहां भक्तों की मुरादें पूरी होती हैं. लोग यहां अपनी मनोकामना की पूर्ति के लिए बांस पर पीले और लाल रंग के पवित्र धागे बांधते हैं.
बीते 19 जुलाई को यहां भारतीय क्रिकेट के महानतम कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी दर्शन करने के लिए पहुंचे. उनके साथ उनकी वाइफ साक्षी व बेटी जीवा भी मौजूद थीं. तीनों ने वहां बारी-बारी से देवी की मूर्ति के सामने नारियल तोड़े. फिर हाथ जोड़कर आशीर्वाद लिया.
ये भी पढ़ें: 'म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं', दीप्ति शर्मा का ये कैच देखकर आप भी यही कहेंगे, वीडियो जमकर हो रहा है वायरल
इस वजह से बार-बार जाते हैं स्टार क्रिकेटर
7 जुलाई को अपना 44वां जन्मदिन मनाने वाले महेंद्र सिंह धोनी बीते दिन देवड़ी मंदिर पहुंचे तो उन्हें देखने के लिए भीड़ जमा हो गई. हालांकि वह कड़ी सुरक्षा के बीच वहां गए थे. इससे पहले भी कई बार माही इस मंदिर में दर्शन के लिए जा चुके हैं.
दरअसल धोनी का इस मंदिर से खास नाता रहा है. वह बचपन से यहां आते रहे हैं. उनके परिवार की यही परंपरा रही है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर कई दफा महत्वपूर्ण मैचों या टूर्नामेंट से पहले देवी के दर्शन के लिए यहां आ चुके हैं.
यहां देख सकते हैं वीडियो
Video of the day ❤️🙏
— Chakri Dhoni (@ChakriDhonii) July 19, 2025
MS Dhoni Family at Dewri Mandir ❤️ pic.twitter.com/oP1IwDVvGz
ये भी पढ़ें: Jason Sangha Double Century: ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ने ठोका दोहरा शतक, महज इतनी गेंदों पर किया ये कारनामा