/newsnation/media/media_files/2025/07/24/harmanpreet-kaur-2025-07-24-10-05-40.jpg)
भारत की महिला क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर ने किया कुछ ऐसा, जानकर हर भारतीय करेगा सलाम, सामने आया वीडियो Photograph: (X)
पिछले दिनों भारतीय वीमेंस क्रिकेट टीम का इंग्लैंड दौरा समाप्त हुआ. टी20 सीरीज के बाद टीम इंडिया ने तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज पर भी अपना कब्जा कर लिया. आखिरी वनडे में इंग्लिश टीम को मात देकर उन्होंने 2-1 से श्रृंखला जीत ली.
कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बीते 22 जुलाई को खेले गए इस मुकाबले के दौरान शानदार शतक ठोका. जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. इसके बाद हरमनप्रीत ने कुछ ऐसा किया, जो काफी दिल छू लेने वाला था. बीसीसीआई ने एक्स पर इसका वीडियो भी साझा किया है.
हरमनप्रीत कौर ने जीता फैंस का दिल
इंग्लैंड वूमेन बनाम इंडिया वूमेन अंतिम ओडीआई चेस्टर ले स्ट्रीट में आयोजित किया गया था. इस मैच को भारतीय टीम ने 13 रनों से जीता था. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 84 गेंदों पर 102 रनों की पारी खेली. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज दोनों चुना गया. हालांकि हरमनप्रीत ने अपना प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड टीम की ही एक अन्य प्लेयर क्रांति गौड़ को दे दिया.
क्रांति ने इस मैच में 6 विकेट चटकाए थे. उनकी लाजवाब बॉलिंग ने टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान दिया. इसी वजह से कौर ने दरियादिली दिखाते हुए युवा क्रिकेटर को ये खास सम्मान दिया.
ये भी पढ़ें: Rishabh Pant Injury Update: कितनी गंभीर है ऋषभ पंत की चोट? दोबारा बैटिंग करने आएंगे या नहीं? सामने आया अपडेट
"अवॉर्ड साझा करते हुए बेहद खुशी हो रही है"
बीसीसीआई वूमेन ने हरमनप्रीत कौर का ये वीडियो अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर साझा किया. जहां हरमनप्रीत ने क्रांति गौड़ को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड देते हुए कहा,
"ये प्लेयर ऑफ द मैच मुझे क्रांति के साथ साझा करना है. क्योंकि उसने अपने करियर का बेस्ट स्पेल डाला. मुझे लगता है कि एक गेंदबाज के तौर पर यह बहुत बड़ी उपलब्धि है. इंडियन टीम को ऐसे फास्ट बॉलर की लंबे समय से जरूरत थी. क्रांति डब्ल्यूपीएल और डोमेस्टिक क्रिकेट से यह अनुभव लेकर आई. मुझे उसके साथ ये अवॉर्ड साझा करते हुए बेहद खुशी हो रही है".
फैंस ने एक्स पर दिए ऐसे रिएक्शन
सोशल मीडिया पर हरमनप्रीत कौर की काफी सराहना की जा रही है. 'हर्षा' नाम की एक यूजर ने लिखा, "यही तो एक सच्चे लीडर की पहचान है! शाबाश हरमन". वहीं 'अर्जुन' का कहना था, "बहुत अच्छे हरमन".
Well done Harman
— Arjun (@lososcuros_) July 23, 2025
That’s what defines a true leader ! Well done Harman 👏🏼
— Harsh Tegta (@iamharshtegta) July 23, 2025
Great 🫡👏👏👏
— Madhu Rambhadjan (@MRambhadja74154) July 23, 2025
यहां देख सकते हैं वीडियो
From Captain with lots of heart and love ❤️
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 23, 2025
A special gesture for a special spell 👌👌
Captain @ImHarmanpreet shares her Player of the Match award with Kranti Gaud and presents her with a signed ball & a special message ✍️#TeamIndia | #ENGvINDpic.twitter.com/vRVNlTOBkF
ये भी पढ़ें: 'मैं खुद भी ऐसी चोट से गुजर चुका हूं', रिकी पोंटिंग ने बताया कितनी खरनाक है ऋषभ पंत की इंजरी