'मैं खुद भी ऐसी चोट से गुजर चुका हूं', रिकी पोंटिंग ने बताया कितनी खरनाक है ऋषभ पंत की इंजरी

ऋषभ पंत की चोट ने टीम इंडिया की चिंताएं बढ़ा दी हैं. उनके दोबारा मैदान पर उतरने पर फिलहाल संशय है. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने बताया भारतीय खिलाड़ी की इंजरी कितनी गंभीर है.

ऋषभ पंत की चोट ने टीम इंडिया की चिंताएं बढ़ा दी हैं. उनके दोबारा मैदान पर उतरने पर फिलहाल संशय है. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने बताया भारतीय खिलाड़ी की इंजरी कितनी गंभीर है.

author-image
Raj Kiran
New Update
I have had such an injury said Ricky Ponting while showing concerns for rishabh pant

'मैं खुद भी ऐसी चोट से गुजर चुका हूं', रिकी पोंटिंग ने बताया कितनी खरनाक है ऋषभ पंत की इंजरी Photograph: (X)

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट के पहले दिन काफी कुछ घटा. टॉस हारकर पहले खेलने उतरी भारतीय टीम खराब शुरुआत के बाद आखिर में लड़खड़ा गई. इसके अलावा टीम के सबसे अहम बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल हो गए.

Advertisment

लेफ्ट हैंड बैटर को दाहिने पांव में गंभीर चोट आई. जिसके बाद उन्हें एम्बुलेंस पर बिठाकर मैदान से बाहर ले जाना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर रिकी पोंटिंग ने ऋषभ पंत की इंजरी को लेकर अपनी राय रखी. 

पोंटिंग ने ऋषभ पंत की चोट पर कही ये बात

ये वाकया मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन भारत की बल्लेबाजी के दौरान 68वें ओवर में हुआ. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स गेंदबाजी कर रहे थे. वहीं क्रीज पर ऋषभ पंत मौजूद थे. राइट आर्म पेसर ने ओवर की चौथी गेंद यॉर्कर लेंथ डाली. जिसपर बाएं हाथ के बल्लेबाज ने रिवर्स शॉट खेलने की कोशिश की. गेंद उनके बल्ले को छकाती हुई सीधी उनके दाहिने पांव पर जा लगी. इसके बाद पंत दर्द से कराह उठे.

उन्हें चलने में परेशानी हो रही थी. 27 वर्षीय खिलाड़ी बड़ी मुश्किल से अपना पांव जमीन पर रख पा रहे थे. टीम के फिजियो ने फौरन आकर उनका प्राथमिक उपचार किया. मगर राहत न मिलने पर एम्बुलेंस के जरिए ऋषभ को मैदान से बाहर ले जाया गया. पंत को लेकर रिकी पोंटिंग ने कहा कि ऐसी चोट बहुत खतरनाक होती है. साथ ही उनका कहना था कि भारतीय खिलाड़ी के पांव में तुरंत सूजन आना अच्छे संकेत नहीं हैं.

ये भी पढ़ें: Rishabh Pant Injury Update: कितनी गंभीर है ऋषभ पंत की चोट? दोबारा बैटिंग करने आएंगे या नहीं? सामने आया अपडेट

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने दिया ये बयान

रिकी पोंटिंग ने मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद स्काई स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में ऋषभ पंत को लेकर कहा, 

"ऋषभ पंत की चोट बिल्कुल भी ठीक नहीं लग रही है. उन्होंने मुश्किल से ज़मीन पर पैर रखा. मेरे लिए चिंता की बात थी कि उन्हें तुरंत सूजन आ गई. मैं खुद मेटाटार्सल चोट से गुजर चुका हूं. ये छोटी और नाज़ुक हड्डियां होती हैं. पंत उस पर कोई वज़न नहीं डाल पा रहे थे. इसलिए ये बिल्कुल भी ठीक नहीं लग रहा".

यहां देख सकते हैं पोस्ट

 

ये भी पढ़ें: महेंद्र सिंह धोनी क्यों बार बार जाते हैं देवड़ी मंदिर? खुल गया स्टार क्रिकेटर से जुड़ा राज

Rishabh Pant ind-vs-eng ricky ponting IND vs ENG 4th test rishabh pant injury update rishabh pant injury
      
Advertisment