/newsnation/media/media_files/2025/07/22/up-police-arrested-abdul-rehman-in-agra-religion-conversion-case-2025-07-22-10-39-39.jpg)
Abdul Rehman
Religion Conversion Case: आगरा धर्मांतरण मामले में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. धर्मातंरण के मास्टरमाइंड अब्दुल रहमान को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. अब्दुल को धर्मांतरण से जुड़े लोग रमहान चाचा के नाम से पुकारते थे. रहमान के पास से पुलिस ने कई सारी धार्मिक किताबें बरामद की हैं.
रहमान मूल रूप से उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद का रहने वाला है. अब्दुल रहमान का असली नाम महेंद्र था, लेकिन 1990 में उसने अपना धर्म परिवर्तन कर लिया था. वह गोवा से गिरफ्तार हुई आयशा से जुड़ा हुआ था.
ये खबर भी पढ़ें- ‘बहन भगवान के नाम से चिढ़ने लगी थी’, छांगुर बाबा के इस चेले पर हिंदू लड़कियों को पहले प्रेम जाल में फंसाने और लव जिहाद करने का आरोप
Religion Conversion Case: धर्मांतरण से जुड़ी कई किताबें बरामद
पुलिस को उसके पास से धर्म परिवर्तन संबंधित किताबें बरामद हुईं हैं. इसके जरिए वह हिंदू धर्म के लोगों को इस्लाम धर्म में आने के लिए प्रेरित करता था. इन किताबों में धर्म परिवर्तन करने के तरीकों के बारे में बताया गया था. साथ ही कुछ और किताबें भी बरामद हुईं हैं, जिनमें धर्म परविर्तन करने के तरीके और इस्लाम धर्म अपनाने के फायदों के बारे में बताया गया है. अब्दुल रहमान से पुलिस ने जो किताबें बरामद की है, उसमें किताब प्रकाशन करने वाले नाम में उसका नाम ही लिखा हुआ है.
ये खबर भी पढ़ें- Chhangur Baba: भारत को मुस्लिम मुल्क बनाने का सपना देख रहा था छांगुर बाबा, दोस्त ने किया खुलासा
Religion Conversion Case: पूरा नेटवर्क की कमान खुद ही संभालता था अब्दुल रहमान
आगरा पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने बताया कि अब्दुल का एक साथी कलीम सिद्दीकी भी धर्म परिवर्तन का रैकेट चलाता था. 2021 में एटीएस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था और जेल भेजा था. गिरफ्तारी के बाद पूरे नेटवर्क को रहमान ने संभाला, जिसके बाद उसने कई सारी हिंदू लड़कियों का धर्म परिवर्तन करवाया. पुलिस की जांच में सामने आया कि आयशा भी अब्दुल रहमान के इशारे पर काम करती थी. आयशा उसे रहमान चचा के नाम से बुलाती थी. मुस्लिम बनने के बाद वह लंबे वक्त से दिल्ली में रह रहा था.
Religion Conversion Case: और खुलासे कर सकती है पुलिस
उत्तर प्रदेश पुलिस अब रहमान को रिमांड पर लेगी और धर्मांतरण से जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी की भी कोशिश करेगी. ये धर्मांतरण रैकेट कैसे काम करेगी, पुलिस इसका खुलासा करेगी.