/newsnation/media/media_files/2025/07/25/my-lady-lived-for-an-hour-in-america-and-saw-heaven-2025-07-25-16-47-54.jpg)
My lady lived for an hour in America and saw heaven Photograph: (Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
1991 में उनको एक बेहद मुश्किल और जोखिम भरी ब्रेन सर्जरी ने गुजरना पड़ा था. सर्जरी के दौरान डॉक्टरों ने पाम की बॉडी का टेंपरेचर 10 डिग्री तक कम कर दिया था और हार्ट को कुछ टाइम के लिए रोक दिया गया था.
My lady lived for an hour in America and saw heaven Photograph: (Social Media)
Mystery of Heaven : इंसानों में स्वर्ग और नरक को लेकर अक्सर चर्चा का विषय रहता है. क्योंकि भारत में हर पाप और पूण्य के कर्म को स्वर्ग-नरक से जोड़कर देखा जाता है. सनातन में हर बुरे कर्म को नरक और अच्छे कर्म को स्वर्ग से जोड़कर देखा जाता है. हालांकि लोगों में इस बात की हमेशा उत्सुकुता रहती है कि स्वर्ग और नरक होते कैसे हैं. लेकिन यह तो किसी को भी नहीं पता. लेकिन कैसा हो कि कोई इंसान मरने के बाद वापस लौटकर यह बताए कि स्वर्ग और नरक होता कैसा है. आपको यकीन नहीं होगा कि दुनिया में ऐसा हो चुका है. दरअसल, 1991 में अमेरिका में घटी एक घटना ने स्वर्ग और नरक के रहस्य से पर्दा उठा दिया.
दरअसल, अमेरिका की पाम रेनॉल्ड्स के साथ घटी एक घटना ने स्वर्ग और नरक की चर्चा को नया मोड़ दे दिया. हुआ यूं कि पाम को उसकी ब्रेन सर्जरी के दौरान डॉक्टरों ने उसको क्लिनिकली डेड घोषित कर दिया था. लेकिन बाद में होश में आई पाम ने डॉक्टरों को भी हैरान कर दिया. पाम ने जिंदा होने के बाद जो अनुभव साझा किया, उससे हर कोई हैरत में था. पाम ने बताया कि इस एक घंटे में उसने न केवल स्वर्ग देखा, बल्कि दुनिया की सैर के दौरान अपने मृत रिश्तेदारों और एक रहस्यमयी रोशनी को भी देखा.
यह खबर भी पढ़ें- Free Trade Agreement: क्या होता है मुक्त व्यापार समझौता? ब्रिटेन के साथ हुए FTA से भारत को कैसे होगा फायदा
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पाम रेनॉल्ड्स एक गायिका और गीतकार थी. 1991 में उनको एक बेहद मुश्किल और जोखिम भरी ब्रेन सर्जरी ने गुजरना पड़ा था. सर्जरी के दौरान डॉक्टरों ने पाम की बॉडी का टेंपरेचर 10 डिग्री तक कम कर दिया था और हार्ट को कुछ टाइम के लिए रोक दिया गया था. मेडिकल भाषा में इस प्रक्रिया को हाइपोथर्मिक कार्डियक अरेस्ट बोला जाता है. मतलब इस अवस्था में पाम क्लिनिकली डेड थीं. इस दौरान उनका दिमाग निष्क्रिय हो चुका था और बॉडी में कोई एक्टिविटी भी नहीं थी. लेकिन सर्जरी सफल होने के बाद पाम जब जिंदा हुई और उसने इसको चमत्कार बताया.
यह खबर भी पढ़ें- Lado Lakshmi Yojana: सरकार ने महिलाओं की दिया रक्षाबंधन का तोहफा, खाते में आएंगे 2100 रुपए!
जिंदा होने के बाद पाम ने डॉक्टरों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि वह सर्जरी के दौरान पूरी तरह से होश में थीं. वह ऑपरेशन थिएथर में होने वाली सारी बातें सुन रही थीं. यहां तक कि उसने सर्जिकल औजारों को लेकर डॉक्टरों के बीच हुई सारी बातों को हूबहू बताया. पाम ने बताया कि वह अपनी बॉडी से बाहर आ चुकी थीं और हवा में तैर रही थीं और ऑपरेशन को ऊपर से देख रही थीं. पाम ने बताया कि इस दौरान उसकी तेज रोशनी दिखाई दी, जो उसको अपनी तरफ खींच रही थी. इस रोशनी में उसने अपने मृत रिश्तेदारों को देखा. ये रिश्तेदार उसको बुला रहे थे. तभी तेज रोशनी में प्रकट हुई रहस्यमयी छाया ने उसको वापस लौट जाने को कहा.