/newsnation/media/media_files/2025/07/25/viral-cown-stunt-video-2025-07-25-16-22-19.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं, जिसे देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद आप चौंक जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक गाय को स्कूटी चलाते हुए देखा जा सकता है.
बैठते ही चल जाती है स्कूटी
वायरल वीडियो में एक गाय स्कूटी पर बैठी नहीं, बल्कि उसे चलाती हुई नजर आती है. ये वीडियो कब और कहां का है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स इसे लगातार शेयर कर रहे हैं और कमेंट्स में मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि एक स्कूटी सड़क पर खड़ी है और एक गाय धीरे-धीरे उसके पास आती है. फिर ऐसा कुछ होता है जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी. गाय स्कूटी पर चढ़ जाती है और जैसे ही वह बैठती है, स्कूटी चलने लगती है.
यह भी पढ़ें - ये क्या? लड़की के गले में फन फैलाए बैठा सांप, वायरल वीडियो में देखिए क्या हुआ युवती का हाल
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
वीडियो में गाय का बैलेंस बनाए रखना और स्कूटी को सीधी दिशा में चलते देखना वाकई हैरान कर देने वाला है. इस नजारे को देख लोग अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं. इस वीडियो को लेकर कई लोग मजाकिया अंदाज में कह रहे हैं कि अब तो इंसानों को भी शर्म आनी चाहिए तो कुछ यूजर्स ने लिखा है कि गाय को लेकर कई फनी कमेंट्स भी कर रहे हैं. फिलहाल, ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और लाखों व्यूज बटोर चुका है. आप भी देखिए और खुद तय कीजिए ये माजरा क्या है.
ये भी पढ़ें- ये क्या? लड़की के गले में फन फैलाए बैठा सांप, वायरल वीडियो में देखिए क्या हुआ युवती का हाल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us