ये क्या? लड़की के गले में फन फैलाए बैठा सांप, वायरल वीडियो में देखिए क्या हुआ युवती का हाल

सोशल मीडिया पर इन दिनों सावन महीने का खुमार छाया हुआ है. ऐसे में सांपों से जुड़े कई वीडियो भी देखने को मिल रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवती के गले में कोबरा फन फैलाए बैठा है.

सोशल मीडिया पर इन दिनों सावन महीने का खुमार छाया हुआ है. ऐसे में सांपों से जुड़े कई वीडियो भी देखने को मिल रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवती के गले में कोबरा फन फैलाए बैठा है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Snake Video Vrial On Girls Neck

Snake Video Viral: सांप का नाम सुनते ही लोगों को पसीना आने लग जाता है. कई लोग तो बेहोश भी हो जाते हैं. लेकिन सावन के महीने में इन्हीं सांपों की पूजा भी की जाती है. इन्हें देव-देवता की तरह पूजा जाता है. हालांकि एक युवती के लिए उस वक्त बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई जब एक नागराज अचानक उस पर चढ़ गए. यही नहीं सांप ने उसकी गर्दन पर खुद को ऐसे पलेट लिया मानो साक्षात महादेव का नाग हो. सोशल मीडिया पर युवती और सांप का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. आइए देखते हैं आगे क्या होता है. 

Advertisment

जब सांप ने जकड़ ली युवती की गर्दन

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक युवती मार्केट में खड़ी है. लेकिन उसकी हालात खराब है. हो भी क्यों न उसके गले में खुद कोबरा ने जो डेरा जमा लिया है. जी हां इस वीडियो में आप देख सकते हैं किस तरह एक कोबरा इस युवती की गर्दन को जकड़ लेता है. कभी उसकी सिर पर फन फैलाने लगता है तो कभी गर्दन के आस-पास घूमने लगता है. 

पहले लड़की समझ नहीं पाती है. कभी उसकी हंसी छूटती है तो कभी वह सहम जाती है. बाद में वो सामने खड़े लोगों को इशारा भी करती है इसे तुरंत गले से निकालो. वैसे तो गले में सांप होने पर हर किसी के रोंगटे खड़े हो जाएं लेकिन युवती काफी हिम्मत दिखाती है. कई बार वह हंसने की कोशिश कर रही होती , लेकिन चेहरे से साफ पता चलता है कि वह कोबरा से घबरा रही है उसकी हालात खराब है. 

वीडियो देख यूजर भी दे रहे ऐसे कमेंट

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को इंस्टाग्राम को sakshi_bajpai_pandit अकाउंट से साझा किया गया है. इस वीडियो में लिखा है- श्रावण महीने के सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं. हालांकि इस वीडियो पर यूजर्स के कमेंट भी सामने आ रहे हैं. यूजर्स इस लड़की को काफी हिम्मत वाली बता रहे हैं. साथ ही उसे सावन की शुभकामनाएं भी हर-हर महादेव कह कर दे रहे हैं. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है डर और खुशी एक साथ? इसके अलावा एक अन्य यूजर ने लिखा- दोनों ही जहरीले हैं. 

एक यूजर ने दिया अहम संदेश

वहीं एक अन्य यूजर @nidhi_jeev_ashray ने लिखा- इनके दांत तोड़कर इन्हें पैसे के लिए इस्तेमाल किया जाता है कृपया इनका सपोर्ट ना करे फ़ॉरेस्ट में कॉल करके इन्हें rescue करवाइए. इतना तो पता होना चाहिए कि इन्हें अपने मनोरंजन के लिए यूज नहीं करना चाहिए. 

यहां देखें वीडियो

यह भी पढ़ें - चलती मालगाड़ी पर स्टंट करते बच्चों का वीडियो हुआ वायरल, देख सोचने पर मजबूर हो जाएंगे आप

snake video viral viral news in hindi cobra video snake video viral today Viral cobra video
      
Advertisment