Breaking News: 90 साल के हुए दलाई लामा, धर्मशाला में मनाया जा रहा है जन्मोत्सव, अमेरिका ने दी शुभकामनाएं
जन्मदिन विशेष: आरसीबी के लिए शतक लगा चर्चा में आए बल्लेबाज के लिए 'टीम इंडिया' अब भी दूर
जब इस एक्टर को सारेआम मारे गए थे 24 थप्पड़, वजह जानकर नहीं होगा यकीन
बिहार के दरभंगा में मुहर्रम जुलूस के दौरान हादसा, ताजिया में उतरा हाई वोल्टेज करंट, एक शख्स की मौत, 25 घायल
पीएम मोदी का ब्राजील दौरा : कृषि और व्यापारिक साझेदारी को नई रफ्तार मिलने की उम्मीद
एक फिल्म के लेते हैं करोड़ों रुपये, कई लग्जरी गाड़ियों के हैं मालिक, रणवीर सिंह की नेटवर्थ पर नहीं होगा यकीन
Elon Musk: अमेरिका की राजनीति में पूरी तरह से उतरे एलन मस्क, नई राजनीतिक पार्टी का किया एलान
ब्राजील में प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत, 'ऑपरेशन सिंदूर' की प्रस्तुति रही खास
मौसम विभाग की डरावने वाली चेतावनी- अगले 7 दिन में डूब जाएंगे ये शहर ? IMD का खतरनाक Alert

स्वादिष्ट तरीके से लें पौष्टिकता से भरपूर आयरन, कैल्शियम आहार

कैल्शियम और आयरन हमारे शरीर की हड्डियों को मजबूत बनाए रखने और शरीर में खून की कमी को रोकने में मददगार होते हैं।

कैल्शियम और आयरन हमारे शरीर की हड्डियों को मजबूत बनाए रखने और शरीर में खून की कमी को रोकने में मददगार होते हैं।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
स्वादिष्ट तरीके से लें पौष्टिकता से भरपूर आयरन, कैल्शियम आहार

प्रतीकात्मक फोटो

कैल्शियम और आयरन हमारे शरीर की हड्डियों को मजबूत बनाए रखने और शरीर में खून की कमी को रोकने में मददगार होते हैं। अगर आप स्वादिष्ट तरीके से कैल्शियम और आयरन का सेवन करना चाहते हैं तो तिल, सूखे आडू और आलूबुखारा के जूस का सेवन कीजिए। ओरिफ्लेम (इंडिया) की पोषण विशेषज्ञ सोनिया नारंग ने कुछ इंडीग्रेडिएंट्स के बारे में बताया है, जिनकी मदद से कैल्शियम और आयरन युक्त स्वादिष्ट भोजन तैयार किया किया जा सकता है : 

Advertisment

- पालक, मेथी और अन्य हरी पत्तेदार सब्जियों में पर्याप्त मात्रा में आयरन पाया जाता है, आपका शरीर इन्हें अच्छे से पचा सकें इसलिए इन सब्जियों में आलू और टमाटर भी डाल दें, इससे सब्जियां स्वादिष्ट बनेंगी। 

- तिल स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक होते हैं, सलाद या रोटी में मिलाकर या भोजन पर एक मुट्ठी तिल छिड़क लें, इससे भोजन का स्वाद बढ़ जाएगा। 

- पत्ता गोभी एंटीऑक्सीडेंट, विटामिंस, फोलेट और फाइबर से भरपूर होने के साथ आयरन के प्रमुख स्रोत भी होते हैं, इसका सेवन सब्जी या सलाद के रूप में किया जा सकता है। यह आयरन की कमी को दुर करता है। 

- सूखे आडू रोजाना आपके शरीर के लिए आवश्यक नौ प्रतिशत आयरन की जरूरत को पूरा करते हैं, इसलिए इसका सेवन जरूर करें। 

- अन्य मेवों की तरह किशमिश आयरन से भरपूर होता है, इसे दही, सलाद, दलिया में मुट्ठी भर डालकर खाया जा सकता है। 

इसे भी पढें: रसगुल्ले से मेहमानों का मुंह कराएं मीठा, जानें इसे बनाने की रेसिपी

- आलूबुखारा का जूस आयरन का महत्वपूर्ण स्रोत है, इसमें मौजूद विटामिन सी आपको शरीर को आसानी से आयरन को अवशोषित करने में मदद करती है। इसलिए खाने के साथ एक गिलास आलू बुखारा जूस का सेवन करें। 

- सूखे खूबानी आयरन और अन्य पोषक तत्वों के बढ़िया स्रोत होते हैं, इन्हें कच्चा या पकाकर, डिब्बाबंद में या सूखे के रूप में उपलब्ध होने पर भी खाया जा सकता है, इसका सेवन शरीर के लिए बेहद लाभदायक होता है। 

- धूप में सुखाए गए टमाटर भी आयरन से भरपूर होते हैं, आप इसे आमलेट, पास्ता, सैंडविच या सलाद में डालकर खा सकते हैं। 

इसे भी पढें: स्वादिष्ट ही नहीं स्वास्थ्यकारी भी होती है चटनी, जानिए इसके औषधीय गुण

Source : IANS

food Calcium
      
Advertisment