एक फिल्म के लेते हैं करोड़ों रुपये, कई लग्जरी गाड़ियों के हैं मालिक, रणवीर सिंह की नेटवर्थ पर नहीं होगा यकीन

Ranveer Singh Birthday: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं. ऐसे में चलिए हम आपको बताते हैं एक्टर की लग्जरी लाइफ और उनकी नेट वर्थ के बारे में.

Ranveer Singh Birthday: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं. ऐसे में चलिए हम आपको बताते हैं एक्टर की लग्जरी लाइफ और उनकी नेट वर्थ के बारे में.

author-image
Uma Sharma
New Update
Ranveer Singh Birthday special He charges crores for film he has many luxury cars know actor net wor

Ranveer Singh Birthday

Ranveer Singh Net Worth: बॉलीवुड के सबसे ज्यादा खुशमिजाज और चहेते स्टार्स में शुमार रणवीर सिंह आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं. बीते 14 सालों में उन्होंने न सिर्फ अपनी दमदार एक्टिंग से करोड़ों दिलों में जगह बनाई, बल्कि इंडस्ट्री में खुद को बतौर सुपरस्टार भी साबित किया. जी हां, एक समय पर कंटेंट राइटर की नौकरी करने वाले रणवीर आज फिल्मों के लिए करोड़ों रुपये फीस वसूलते हैं और उनके पास कई लग्जरी गाड़ियां, आलीशान घर और शानदार लाइफस्टाइल है. तो आइए जानते हैं रणवीर सिंह की नेटवर्थ से लेकर उनके कार कलेक्शन और प्रॉपर्टी तक से जुड़ी खास बातें.

Advertisment

कंटेंट राइटर से लेकर सुपरस्टार तक का सफर

रणवीर सिंह ने अपने करियर की शुरुआत बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर की थी, लेकिन एक्टिंग में दिलचस्पी के चलते उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री लेने का फैसला किया. साल 2010 में यशराज बैनर तले बनी फिल्म 'बैंड बाजा बारात' से उन्होंने बतौर लीड एक्टर डेब्यू किया, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट रही. इसके बाद रणवीर ने 'राम-लीला', 'बाजीराव मस्तानी', 'पद्मावत', 'गली बॉय' और 'सिम्बा' जैसी कई सुपरहिट फिल्में दीं.

एक फिल्म के लिए लेते हैं इतनी फीस 

रणवीर सिंह की पॉपुलैरिटी और एक्टिंग रेंज का ही नतीजा है कि वो बॉलीवुड के हाईएस्ट पेड एक्टर्स में से एक हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, रणवीर एक फिल्म के लिए 30 से 40 करोड़ रुपये तक फीस चार्ज करते हैं। इसके अलावा एक्टर ब्रांड एंडोर्समेंट और इवेंट्स से भी मोटी कमाई करते हैं.

रणवीर सिंह की नेट वर्थ

रणवीर सिंह लगभग 14 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और इस दौरान उन्होंने जबरदस्त शोहरत हासिल की है. रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी कुल नेटवर्थ करीब 362 करोड़ रुपये है. वहीं उनकी पत्नी और बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक दीपिका पादुकोण की नेटवर्थ 497 करोड़ रुपये बताई जाती है. दोनों की कुल संपत्ति मिलाकर ये पावर कपल लगभग 859 करोड़ रुपये का मालिक है.

शानदार कार कलेक्शन

वहीं रणवीर सिंह को लग्जरी कारों का बहुत शौक है. उनके कलेक्शन में कई हाई-एंड गाड़ियां शामिल हैं, जिनमें टोयोटा लैंड क्रूज़र, मर्सिडीज मेबैक GLS 600, जगुआर XJL, मर्सिडीज बेंज E-क्लास, लैम्बॉर्गिनी, एस्टन मार्टिन रैपिड S शामिल हैं. हर गाड़ी उनके अंदाज की तरह स्टाइलिश और दमदार है.

इसके अलावा, रणवीर सिंह के पास कई प्रॉपर्टीज हैं. साल 2022 में उन्होंने मुंबई के बांद्रा इलाके में, शाहरुख खान के 'मन्नत' के पास एक आलीशान सी-फेसिंग डुप्लेक्स अपार्टमेंट खरीदा था, जिसकी कीमत 119 करोड़ रुपये है. इसके अलावा अलीबाग में 22 करोड़ रुपये का हॉलिडे होम, प्रभादेवी (मुंबई) में 16 करोड़ रुपये का अपार्टमेंट, खार (मुंबई) में उनका पुराना फ्लैट, गोवा में रणवीर-दीपिका का एक प्राइवेट बीचफ्रंट विला भी है.

ये भी पढ़ें: 5 जुलाई को ही रिलीज हुई थी आमिर खान की फिल्म 'हम हैं राही प्यार के', परफेक्ट फैमिली एंटरटेनर है मूवी

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Deepika Padukone Ranveer Singh love story Allia ranveer singh film Ranveer Singh Ranveer Singh Net Worth Ranveer Singh Birthday
Advertisment