Aamir Khan Film Hum Hain Rahi Pyar Ke: आमिर खान ने अपने 30 साल से ज्यादा के फिल्मी करियर में हर जॉनर में शानदार काम किया है. जी हां, उनकी फिल्मों ने हमेशा दर्शकों के दिलों को छुआ है. लेकिन अगर बात ऐसी फिल्म की हो, जो आज भी लोगों के जेहन में उतनी ही ताजा है जितनी अपने दौर में थी, तो वो है 'हम हैं राही प्यार के'.
महेश भट्ट के निर्देशन में बनी ये फिल्म 5 जुलाई 1993 को रिलीज हुई थी और आज इसके 32 साल पूरे हो चुके हैं. रोमांस और फैमिली इमोशन्स से भरपूर यह फिल्म अपने समय की सबसे प्यारी कहानियों में से एक मानी जाती है. तो आइए इस मौके पर जानते हैं वो 5 खास वजहें, जिनकी वजह से ये फिल्म आज भी देखे जाने लायक है.
आमिर और जूही की जोड़ी
आमिर खान और जूही चावला की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री इस फिल्म की सबसे बड़ी ताकत थी. राहुल और व्यजयंती के किरदारों में दोनों ने इतनी सहजता और मासूमियत दिखाई कि दर्शकों को हर फ्रेम में उनका साथ बेहद प्यारा लगा. आज भी जब इनका कोई सीन या गाना टीवी पर आता है, तो वो उसी एनर्जी और ताजगी के साथ जुड़ जाता है.
एक परफेक्ट फैमिली एंटरटेनर
‘हम हैं राही प्यार के’ एक ऐसी दिल को छू लेने वाली कहानी है, जिसमें हंसी, आंसू, रिश्तों की गर्माहट और प्यार की मिठास सब कुछ मौजूद है. कहानी राहुल नाम के एक जिम्मेदार युवक की है, जिसकी जिंदगी में व्यजयंती की एंट्री सब कुछ बदल देती है. ये फिल्म सिखाती है कि जब साथ हो प्यार और परिवार, तो कोई भी मुश्किल बड़ी नहीं लगती.
यादगार गाने आज भी जीत लेता हैं दिल
नदीम-श्रवण के संगीत और समीर के खूबसूरत बोलों ने फिल्म को एक अलग ऊंचाई दी. 'वो मेरी नींद', 'काश कोई लड़का', और 'घूंघट की आड़ से' जैसे गाने आज भी लोगों की प्लेलिस्ट में शामिल हैं. कुमार सानू, अलका याज्ञनिक और उदित नारायण की आवाज में गाए इन गानों ने आमिर-जूही की जोड़ी को और भी यादगार बना दिया.
वो नटखट बच्चे
फिल्म में शामिल तीन बच्चे बेबी अशरफा (मुन्नी), कुणाल खेमू (सनी) और शाहरुख भरूचा (विक्की) ने अपनी मासूम अदाओं से दर्शकों को खूब हंसाया और रुलाया. इन बच्चों की नटखट हरकतों और आमिर-जूही के साथ उनकी प्यारी बॉन्डिंग ने फिल्म को एक पूरी फैमिली एक्सपीरियंस बना दिया.
अवॉर्ड-विनिंग लिगेसी
‘हम हैं राही प्यार के’ को उसकी दिल छू लेने वाली कहानी, शानदार अभिनय और मधुर संगीत के लिए कई अवॉर्ड्स से नवाज़ा गया. जूही चावला को इस फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला और फिल्म को बेस्ट फिल्म सहित कई कैटेगरीज में सराहना मिली. यह फिल्म आज भी एक क्लासिक की तरह देखी जाती है और हर पीढ़ी के दर्शकों से जुड़ती है.
ये भी पढ़ें: Krrish 4 में ऋतिक रोशन का होगा ट्रिपल रोल! प्रियंका चोपड़ा, प्रीति जिंटा और रेखा की होगी वापसी