Krrish 4 में ऋतिक रोशन का होगा ट्रिपल रोल! प्रियंका चोपड़ा, प्रीति जिंटा और रेखा की होगी वापसी

Krrish 4 Update: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की अगली फिल्म कृष 4 को लेकर बड़ा अपडटे सामने आया है. जी हां, फिल्म में ऋतिक का ट्रिपल रोल दिखाया जाएगा. वहीं कुछ पुराने किरदारों की भी फिल्म में वापसी होगी.

Krrish 4 Update: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की अगली फिल्म कृष 4 को लेकर बड़ा अपडटे सामने आया है. जी हां, फिल्म में ऋतिक का ट्रिपल रोल दिखाया जाएगा. वहीं कुछ पुराने किरदारों की भी फिल्म में वापसी होगी.

author-image
Uma Sharma
New Update
Hrithik Roshan triple role in Krrish 4 Priyanka Chopra Preity Zinta and Rekha will return in film

Krrish 4 Update

Krrish 4 Update: बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी आने वाली एक्शन फिल्म ‘वॉर 2’ को लेकर चर्चा में हैं. ये फिल्म YRF स्पाई यूनिवर्स का अगला बड़ा चैप्टर होगी, जिसमें जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलेंगे. लेकिन इसी के साथ दर्शकों की निगाहें अब ऋतिक की अगली सुपरहीरो फिल्म ‘कृष 4’ पर टिकी हुई हैं, जो कि इस हिट फ्रेंचाइज़ी का चौथा भाग होगा. इसी बीच ऋतिक रोशन की कृष 4 को लेकर बड़ा अपडटे सामने आया है. जी हां, फिल्म में ऋतिक का ट्रिपल रोल दिखाया जाएगा. वहीं कुछ पुराने किरदारों की भी फिल्म में वापसी होगी. तो चलिए आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं. 

Advertisment

प्रियंका चोपड़ा, प्रीति जिंटा और रेखा की हो सकती है वापसी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'कृष 4' में न सिर्फ प्रियंका चोपड़ा की वापसी हो सकती है, बल्कि इसमें प्रीति जिंटा और रेखा जैसे दिग्गज कलाकारों की झलक भी देखने को मिल सकती है. फिल्म को एक मल्टी-स्टारर प्रोजेक्ट के रूप में प्लान किया जा रहा है.

ट्रिपल रोल में नजर आएंगे ऋतिक

खास बात ये है कि ऋतिक रोशन इस बार फिल्म में तीन अलग-अलग किरदारों में नजर आएंगे. 'कृष 4' की कहानी को टाइम ट्रैवल के एलिमेंट के साथ पेश किया जाएगा, जहां कृष को अलग-अलग टाइमलाइन्स, पास्ट और फ्यूचर में दिखाया जाएगा. इसका मकसद एक बड़े खतरे से दुनिया को बचाना होगा.

ऋतिक रोशन खुद करेंगे डायरेक्शन

वहीं फिल्म से जुड़ा सबसे बड़ा अपडेट ये है कि 'कृष 4' का निर्देशन खुद ऋतिक रोशन करने जा रहे हैं. ये पहली बार होगा जब वह निर्देशन की कमान संभालेंगे. फिल्म की स्क्रिप्ट पर ऋतिक अपने राइटर्स की टीम और आदित्य चोपड़ा के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. फिलहाल फिल्म का प्री-प्रोडक्शन YRF स्टूडियो में जारी है. एक मजबूत VFX टीम इसके प्री-विज़ुअलाइज़ेशन पर काम कर रही है. वहीं माना जा रहा है कि ‘कृष 4’ की शूटिंग 2026 की शुरुआत में शुरू की जा सकती है.

ये भी पढ़ें: दिलीप कुमार को जब जेल में बितानी पड़ी थी रात, फिर कैदियों के साथ मिलकर एक्टर ने किया था ये काम

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Krrish 4 release date Hrithik Roshan krrish 4 Krrish 4 Update
Advertisment