दिलीप कुमार को जब जेल में बितानी पड़ी थी रात, फिर कैदियों के साथ मिलकर एक्टर ने किया था ये काम

Dilip Kumar Story: चलिए आज हम आपको बताते हैं बेहतरीन कलाकार दिलीप कुमार के जीवन से जुड़ा एक ऐसे किस्से के बारे में, जो शायद ही आपको मालूम होगा.

Dilip Kumar Story: चलिए आज हम आपको बताते हैं बेहतरीन कलाकार दिलीप कुमार के जीवन से जुड़ा एक ऐसे किस्से के बारे में, जो शायद ही आपको मालूम होगा.

author-image
Uma Sharma
New Update
When Dilip Kumar had to spend night in jail then actor did this work with prisoners

Dilip Kumar Story

Dilip Kumar Story: हिंदी सिनेमा के महान एक्टर दिलीप कुमार सिर्फ एक बेहतरीन कलाकार ही नहीं थे, बल्कि एक जागरूक नागरिक भी थे. जी हां, उन्होंने भारत की आजादी के संघर्ष को करीब से देखा और उसमें हिस्सा भी लिया. फिल्मों में अपनी संजीदा अदाकारी और गंभीर किरदारों के लिए मशहूर दिलीप कुमार का असली जीवन भी किसी फिल्म से कम नहीं रहा. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं बेहतरीन एक्टर दिलीप कुमार के जीवन से जुड़ा एक ऐसे किस्से के बारे में, जो शायद ही आपको मालूम होगा.  

Advertisment

ब्रिटिश विरोधी भाषण देने पर हुई थी गिरफ्तारी

11 दिसंबर 1922 को पाकिस्तान के पेशावर में जन्मे दिलीप कुमार का असली नाम मोहम्मद यूसुफ खान था. उनकी आत्मकथा ‘The Substance and the Shadow’ में उन्होंने इस घटना का ज़िक्र काफी डिटेल में किया है.  दिलीप कुमार ने लिखा कि एक बार उन्होंने ब्रिटिश सरकार के खिलाफ ओजस्वी भाषण दिया था, जिसकी वजह से पुणे के यरवडा जेल में उन्हें बंद कर दिया गया था. 

उन्होंने बताया, 'ब्रिटिश-विरोधी भाषण देने के कारण मुझे यरवडा जेल में डाल दिया गया था, जहां कई अन्य सत्याग्रही भी कैद थे.' जेल में उन्हें 'गांधीवाला' कहकर पुकारा गया, जैसा कि उस समय स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के लिए आमतौर पर कहा जाता था.

भूख हड़ताल में भी हुए शामिल

दिलीप कुमार ने आत्मकथा में आगे लिखा कि जेल में उन्होंने अन्य कैदियों के साथ भूख हड़ताल में भी हिस्सा लिया था. ये उनका अपने देश के लिए समर्पण और स्वतंत्रता संग्राम के प्रति भावनात्मक जुड़ाव दिखाता है. हालांकि, उन्होंने सिर्फ एक ही रात जेल में बिताई, क्योंकि अगले दिन उनकी जान-पहचान के एक मेजर उन्हें छुड़ाने आ गए थे.

महान कलाकार को खो दिया 

वहीं आपको बता दें कि दिलीप कुमार ने अपने करियर में ‘मुगल-ए-आजम’, ‘गंगा जमुना’, ‘नया दौर’, ‘क्रांति’ जैसी एक से बढ़कर एक फिल्में दीं. भारतीय सिनेमा में उनके योगदान को सदियों तक याद किया जाएगा. बता दें, 7 जुलाई 2021 को 98 वर्ष की उम्र में उनका मुंबई के पी. डी. हिंदुजा अस्पताल में निधन हो गया था. उनके जाने से फिल्म जगत और देश ने एक महान कलाकार और एक संवेदनशील नागरिक को खो दिया.

ये भी पढ़ें: नेटवर्थ के मामले में 'रामायण' के 'राम' को कड़ी टक्कर देते हैं 'लक्ष्मण', रवि दुबे जीते हैं बेहद लग्जरी लाइफ

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi dilip-kumar latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Dilip Kumar Death Anniversary dilip kumar story Dilip Kumar had to go to jail
      
Advertisment