Ravi Dubey Net Worth: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रामायण’ को लेकर सुर्खियों में हैं. इस मच अवेटेड फिल्म में एक्टर भगवान राम की भूमिका निभा रहे हैं. वहीं फिल्म में उनके छोटे भाई लक्ष्मण का किरदार निभा रहे हैं जाने-माने टीवी और ओटीटी एक्टर रवि दुबे, जो अब इस भूमिका के चलते एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. ऐसे में चलिए आज इस खबर में हम आपको बताते हैं एक्टर रवि दुबे की लैविश लाइफ और उनकी नेट वर्थ के बारे में.
टीवी से मिली पहचान
आपको बता दें कि रवि दुबे ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2006 में टीवी शो ‘स्त्री तेरी कहानी’ से की थी, लेकिन उन्हें असली पहचान ‘12/24 करोल बाग’ से मिली. इस शो ने उन्हें घर-घर में लोकप्रिय बना दिया. इसके बाद वह ‘जमाई राजा’, ‘सास बिना ससुराल’, ‘तू आशिकी’ जैसे कई लोकप्रिय टीवी शोज में नजर आए और इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई. वहीं उन्होंने ‘नच बलिए’ और ‘खतरों के खिलाड़ी’ जैसे रियलिटी शोज में भी हिस्सा लिया.
ओटीटी पर भी छोड़ी छाप
टीवी में सफलता के बाद रवि ने ओटीटी प्लेटफॉर्म की ओर रुख किया और वहां भी अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया. उनकी एक्टिंग स्किल्स के कारण वो अब टीवी और डिजिटल दोनों ही माध्यमों में अपना एक अलग नाम बन चुके हैं.
इतने करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं रवि दुबे
रिपोर्ट्स की मानें तो रवि दुबे आज लगभग 150 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं. उनके पास मुंबई के साथ-साथ पंजाब में भी आलीशान घर हैं. रवि का खुद का प्रोडक्शन हाउस है और वह एक म्यूज़िक लेबल के भी मालिक हैं.
रवि दुबे और सरगुन मेहता
वहीं रवि दुबे की निजी जिंदगी भी काफी चर्चा में रहती है. बता दें, उन्होंने एक्ट्रेस सरगुन मेहता से साल 2013 में शादी की थी. दोनों की मुलाकात ‘12/24 करोल बाग’ के सेट पर हुई थी. सरगुन खुद एक सफल अदाकारा हैं और टीवी के साथ-साथ पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में भी बड़ा नाम कमा चुकी हैं. एक्ट्रेस होने के साथ-साथ वो एक प्रोड्यूसर भी हैं और अपने पति के साथ कई प्रोजेक्ट्स में साझेदारी करती हैं.
ये भी पढ़ें: 'हमे पैपराजी कल्चर से निपटना होगा', पैप्स कल्चर पर अब Riteish Deshmukh का फूटा गुस्सा