/newsnation/media/media_files/2025/07/06/breaking-news-6-july-2025-07-06-08-19-15.jpg)
Breaking News
Breaking News Today: नमस्कार, न्यूज नेशन के डिटिजल प्लेटफॉर्म पर एक बार फिर से आपका स्वागत है. यहां हम हमेशा की तरह आपके लिए लेकर आए हैं देश-दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज और खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स. तो बने रहिए हमारे साथ, पीएम मोदी अपनी यात्रा के चौथे पड़ाव में ब्राजील पहुंच गए हैं. जहां वह रियो डी जेनेरियो में 6-7 जुलाई को होने वाले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शिरकर करेंगे. पीएम मोदी ब्राजील में 8 जुलाई तक रहेंगे. उसके बाद वे नामीबिया जाएंगे.
वहीं देश के कई राज्यों में इनदिनों बारिश का सिलसिला जारी है. पहाड़ों पर भारी बारिश के चलते भूस्खलन और बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. जिसके चलते हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में लगातार सड़कों और राष्ट्रीय राजमार्गों पर यातायात प्रभावित हो रहा है. हालांकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बारिश न होने की वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है.
आज की प्रमुख ख़बरें
1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राजील पहुंच गए हैं. जहां रविवार को वे ब्रिक्स समिट में भाग ले सकते हैं. पीएम मोदी 8 जुलाई तक ब्राजील की राजकीय यात्रा पर पहुंचे हैं.
2. तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा रविवार को 90 साल के हो गए. ल्हामो थोंडुप को 22 अप्रैल 1940 को 14वां दलाई लामा घोषित किया गया था. उस वक्त उनकी उम्र सिर्फ पांच साल थी.
3. उधर एलन मस्क ने अमेरिका में नई राजनीतिक पार्टी का गठन किया है. मस्क ने अपनी पार्टी को 'अमेरिका पार्टी' नाम दिया है.
4. ब्रिटेन की जानी-मानी न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के एक्स अकाउंट को भारत में बैन कर दिया गया है.
5. वहीं बिहार की राजधानी पटना में रविवार को भगवान परशुराम जन्म महोत्सव के समापन के अवसर पर गांधी मैदान में सनातक महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा.
6. इधर इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) रविवार को चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA) फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल एग्जाम का परिणाम घोषित करेगा.
7. भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की आज 124वीं जयंती है. इस अवसर पर बीजेपी अलग-अलग राज्यों में विशेष आयोजन किए जाएंगे.
8. भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का आज आखिरी दिन है. ये मैच बर्मिंघम में दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें: Elon Musk: अमेरिका की राजनीति में पूरी तरह से उतरे एलन मस्क, नई राजनीतिक पार्टी का किया एलान
ये भी पढ़ें: बिहार के दरभंगा में मुहर्रम जुलूस के दौरान हादसा, ताजिया में उतरा हाई वोल्टेज करंट, एक शख्स की मौत, 25 घायल
-
Jul 06, 2025 13:17 IST
किसी के सामने झुकने वाला नहीं भारत- केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान
Shivraj Singh Chouhan: भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते पर कृषि क्षेत्र पर सहमति नहीं बनी. इस मुद्दे पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ संदेश दिया है कि राष्ट्र प्रथम हमारा मूल मंत्र है." उन्होंने कहा कि, किसी भी दबाव में कोई समझौता नहीं किया जाएगा. यदि समझौता होगा, तो वह भारत के किसानों के हितों को ध्यान में रखकर किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत किसी के दबाद में नहीं झुकेगा.
-
Jul 06, 2025 13:14 IST
14 दिन की हिरासत में भेजे गए अकाली दल नेता बिक्रम सिंह मजीठिया
Punjab News: उधर पंजाब में शिरोमणि अकाली दल के नेता और पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया की रिमांड पूरी होने के बाद रविवार को मोहाली कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उन्हें 14 दिनों की की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इससे पहले मजीठिया को 7 दिन और उसके बाद 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया था. रविवार को भी पंजाब विजिलेंस ने मजीठिया के पुलिस रिमांड की मांग की गई थी, हालांकि उनके वकीलों ने इसका विरोध किया. उसके बाद कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
-
Jul 06, 2025 13:10 IST
हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर, चंबा में टूटा लोहे का पुल, सड़क टूटी, दोनों तरफ लगा लंबा जाम
Himacha Rain: हिमाचल प्रदेश में इनदिनों कुदरत का कहर देखने को मिल रहा है. भारी बारिश के चलते राज्य के ज्यादातर नदी-नाले उफान पर हैं. इस बीच खबर आई है कि चंबा जिले के चुराह इलाके में करोड़-चांजू मार्ग बघेईगढ नाले में बादल फटने से सड़क बह गई है और लोहे का पुल पानी में बह गया है. जिसके चलते सड़क दे दोनों ओर भारी जाम लग गया है. बताया जा रहा है कि चार ग्राम पंचायतें पूरी तरह से सड़क मार्ग से कट गई हैं. इनमें चरड़ा, चांजू, देहरा, बघेईगढ़ शामिल हैं.
-
Jul 06, 2025 09:07 IST
अमेरिका ने दीं दलाई लामा को जन्मदिन की शुभकामनाएं
Dalai Lama 90th Birthday: संयुक्त राज्य अमेरिका ने दलाई लामा को उनके 90वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी हैं. व्हाइट हाउस ने एक प्रेस नोट में लिखा, 'दलाई लामा एकता, शांति और करुणा का संदेश देकर लोगों को प्रेरित करते रहते हैं. संयुक्त राज्य अमेरिका तिब्बतियों के मानवाधिकारों और मौलिक स्वतंत्रता के सम्मान को बढ़ावा देने के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध है. हम तिब्बतियों की विशिष्ट भाषाई, सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत को संरक्षित करने के प्रयासों का समर्थन करते हैं, जिसमें हस्तक्षेप के बिना धार्मिक नेताओं को स्वतंत्र रूप से चुनने और उनका सम्मान करने की उनकी क्षमता भी शामिल है."
The United States extends best wishes to His Holiness the Dalai Lama on his 90th birthday. The Dalai Lama continues to inspire people by embodying a message of unity, peace, and compassion.
— ANI (@ANI) July 6, 2025
"The United States remains firmly committed to promoting respect for the human rights and… pic.twitter.com/jb17dtD7hg