Bihar News: बिहार के दरभंगा में शनिवार शाम मुहर्रम जुलूस के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. यहां जुलूस के दौरान एक ताजिया हाईटेंशन लाइन से टकरा गया. इससे ताजिया में करंट उतर आया. इसकी चपेट में आने से एक शख्स की मौत हो गई. जबकि 25 लोग घायल हो गए. घटना के तुरंत बाद एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई और सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने इस घटना के बारे में जानकारी दी है.
ताजिया की ऊंचाई अधिक होने की वजह से हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि मुहर्रम जुलूस और ताजिया निकालने के लिए तीन गांव के लोग जुटे थे. जुलूस में भारी भीड़ थी. हर साल इस रास्ते से जुलूस निकलता है, जुलूस के दौरान ताजिया 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन से टकरा गया. कई लोग इसकी चपेट में आ गए. इस हादसे में एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 25 लोग घायल हो गए. स्थानीय लोग इस बात को लेकर नाराजगी जता रहे हैं कि हर साल ताजिया जुलूस के दौरान बिजली काट दी जाती है लेकिन इस बार ऐसा नहीं किया गया. वहीं ताजिया की ऊंचाई को लेकर भी प्रशासन की ओर से हर साल ऊंचाई कम रखने को कहा जाता है, लेकिन इस बार ताजिया की ऊंचाई अधिक होने की वजह से हादसा हो गया.
हादसे पर क्या बोले अधिकारी?
दरभंगा के जिलाधिकारी कौशल कुमार के मुताबिक, ये हादसा जिले के सकतपुर थाना क्षेत्र के काकोरहा गांव में हुआ. जहां शनिवार की शाम मुस्लिम समुदाय के लोग मुहर्रम का जुलूस निकाल रहे थे. तभी ताजिया का एक हिस्सा ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 24 घायल हो गए. हादसे के बाद घटनास्थल पर मौजूद जिला प्रशासन के अधिकारी और पुलिसकर्मियों ने सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि गंभीर रूप से घायलों में स्थानीय मुखिया और उपमुखिया भी शामिल हैं. गंभीर रूप से घायल लोगों को डीएमसीए अस्पताल में भेजा गया है.
ये भी पढ़ें: बिहार में SIR तेजी से रफ्तार पकड़ रहा है: मुख्य चुनाव आयुक्त ने ताजा आंकड़ा किया जारी
ये भी पढ़ें: Bihar: गोपाल खेमका की तरह ही सात साल पहले बेटे की हुई थी हत्या, बाइकसवारों ने चलाई थी ताबड़तोड़ गोलियां