बिहार में SIR तेजी से रफ्तार पकड़ रहा है: मुख्य चुनाव आयुक्त ने ताजा आंकड़ा किया जारी

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, आज शाम 6 बजे तक बिहार के 7,89,69,844 (करीब 7.90 करोड़) पंजीकृत मतदाताओं में से 1,04,16,545 यानी 13.19% के एन्यूमरेशन फॉर्म प्राप्त हो चुके हैं.

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, आज शाम 6 बजे तक बिहार के 7,89,69,844 (करीब 7.90 करोड़) पंजीकृत मतदाताओं में से 1,04,16,545 यानी 13.19% के एन्यूमरेशन फॉर्म प्राप्त हो चुके हैं.

author-image
Mohit Dubey
New Update
EC

EC Photograph: (Social Media)

बिहार में मतदाता सूची का स्पेशल इंटेंसिव रिविजन (SIR) पूरी रफ्तार पर है. बूथ लेवल ऑफिसर, BLO सुपरवाइजर, निर्वाचन अधिकारी, राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट  और हजारों स्वयंसेवक लगातार फील्ड पर जुटे हैं, ताकि कोई भी पात्र मतदाता इस प्रक्रिया से बाहर न रह जाए. भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा है —सभी के सहयोग से और पूरी पारदर्शिता के साथ बिहार की
मतदाता सूची का गहन पुननिरीक्षण तय समय और समय सीमा से ही पूर्ण किया जाएगा.

Advertisment

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, आज शाम 6 बजे तक बिहार के 7,89,69,844 (करीब 7.90 करोड़) पंजीकृत मतदाताओं में से 1,04,16,545 यानी 13.19% के एन्यूमरेशन फॉर्म प्राप्त हो चुके हैं. वहीं 93.57% यानी 7,38,89,333 मतदाताओं को फॉर्म वितरित भी किए जा चुके हैं. 77,895 BLO घर-घर जाकर मतदाताओं को फॉर्म भरने में मदद कर रहे हैं. और कई जगह उनके फोटो भी मौके पर लेकर अपलोड कर रहे हैं. जिससे मतदाता को अलग से फोटो खिंचवाने की जहमत न उठानी पड़े. इसके साथ ही, ECI पोर्टल (voters.eci.gov.in) और ECINET ऐप पर भी आंशिक रूप से भरे हुए फॉर्म उपलब्ध हैं. जिन्हें मतदाता स्वयं अपलोड कर सकते हैं.

सुनियोजित तरीके से काम को गति देने के लिए 20,603 अतिरिक्त BLO भी लगाए जा रहे हैं. लगभग 4 लाख वॉलिंटियर्स , जिनमें सरकारी कर्मचारी, एनसीसी कैडेट, एनएसएस के सदस्य — वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों, बीमार और कमजोर मतदाताओं को सहयोग कर रहे हैं, ताकि कोई पीछे न छूटे. इसके अलावा 239 ERO, 963 AERO, 38 DEO और राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी भी लगातार निगरानी और सहायता के लिए फील्ड में सक्रिय हैं. राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त 1,54,977 बूथ लेवल एजेंट (BLA) भी BLO के साथ मिलकर मतदाताओं तक पहुंच बना रहे हैं. ताकि पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष रूप से पूरी की जा सके.

Chief Election Commissioner Bihar Election 2025 Chief Election Commissioner of India
      
Advertisment