Elon Musk Political Party: दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और अमेरिकी उद्योगपति एलन मस्क ने नई राजनीतिक पार्टी का एलान किया है. इसी के साथ मस्क अब अमेरिका की राजनीति में पूरी तरह से उतर आए हैं. अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने अमेरिका में तीसरी नई राजनीतिक पार्टी के गठन की शनिवार को घोषणा की. एलन मस्क ने नई पार्टी के गठन का एलान करते हुए कहा कि, ये पार्टी अमेरिकी लोगों को एक पार्टी सिस्टम से आजादी दिलाएगी. बता दें कि मस्क ने नई पार्टी का एलान ऐसे वक्त में किया है जब एक दिन पहले ही अमेरिका में 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' संसद में पास होने और राष्ट्रपति ट्रंप के हस्ताक्षर के बाद कानून बन गया.
क्या है एलन मस्क की राजनीतिक पार्टी का नाम?
बता दें कि एलन मस्क लगातार बिग ब्यूटीफुल बिल का विरोध करते रहे हैं. उनका कहना है कि ये बिल अमेरिका को दिवालिया बना देगा. अरबपति कारोबारी मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर नई राजनीतिक पार्टी के बारे में जानकारी दी. उन्होंने अपनी पार्टी को 'अमेरिका पार्टी' नाम दिया है. बता दें कि एलन मस्क ने एक्स पर एक पोस्ट कर पूछा था कि क्या अमेरिका में एक नई राजनीतिक पार्टी बनानी चाहिए.
उसके बाद मस्क ने शनिवार को एक पोस्ट में कहा कि, आज 'अमेरिका पार्टी' आपको आपकी स्वतंत्रता वापस दिलाने के लिए बनाई गई है. मस्क ने दावा किया कि सर्वेक्षण में 2:1 के अनुपात में लोगों ने एक नई राजनीतिक पार्टी की इच्छा जताई है. एलन मस्क ने आगे लिखा, आप एक नई राजनीतिक पार्टी चाहते हैं और अब ये राजनीतिक पार्टी आपके सामने है.
मस्क ने क्यों लिया राजनीति पार्टी बनाने का फैसला?
एलन मस्क ने नई राजनीतिक पार्टी की घोषणा करते हुए वर्तमान राजनीतिक व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि, 'जब हमारे देश को बर्बाद और भ्रष्टाचार से दिवालिया बनाने की बात आती है तो हम एक पार्टी सिस्टम में हैं लोकतंत्र में नहीं.' मस्क ने कहा कि 'अमेरिका पार्टी' का गठन आपकी खोई हुई स्वतंत्रता को वापस दिलाने के लिए किया गया है. बता दें कि एलन मस्क ने बीते शुक्रवार (4 जुलाई) को अमेरिकी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक्स पर एक पोल पोस्ट किया था. जिसमें उन्होंने अपने फॉलोअर्स से पूछा था कि, 'क्या स्वतंत्रता दिवस ये पूछने का सबसे सही वक्त है कि आप दो-पार्टी सिस्टम से स्वतंत्रता चाहते हैं! क्या हमें अमेरिका पार्टी बनानी चाहिए?'
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: आखिरी दिन 7 विकेट लेते ही बर्मिंघम में पहली बार टेस्ट मैच जीतेगा भारत, इंग्लैंड को अभी भी बनाने हैं 536 रन
ये भी पढ़ें: मौसम विभाग की डरावने वाली चेतावनी- अगले 7 दिन में डूब जाएंगे ये शहर ? IMD का खतरनाक Alert