जब इस एक्टर को सारेआम मारे गए थे 24 थप्पड़, वजह जानकर नहीं होगा यकीन

Birthday Special: इस खबर में हम आपको एक ऐसे एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे एक बार 24 थप्पड़ खाने पड़े थे. इसके पीछे की वजह सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

Birthday Special: इस खबर में हम आपको एक ऐसे एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे एक बार 24 थप्पड़ खाने पड़े थे. इसके पीछे की वजह सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

author-image
Uma Sharma
New Update
When Ranveer Singh was slapped 24 times in public you wont believe the reason know full story

Birthday Special

Birthday Special: बॉलीवुड के पर्फेक्शनिस्ट डायरेक्टर संजय लीला भंसाली जब भी किसी फिल्म की कमान संभालते हैं, तो वह हर सीन में बारीकी और परफेक्शन की मिसाल पेश करते हैं. यही वजह है कि उनके साथ काम करना जितना सम्मानजनक होता है, उतनी ही मेहनत और समर्पण की मांग करता है.

Advertisment

वहीं रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण, भंसाली की फिल्मों का एहम हिस्सा बन चुके हैं. जी हां, ‘राम-लीला’ और ‘बाजीराव मस्तानी’ के बाद ये जोड़ी उनकी फिल्म ‘पद्मावत’ के जरिए लोगों का दिल जीत चुकी है. लेकिन इस फिल्म की शूटिंग के दौरान रणवीर सिंह के लिए भंसाली का पर्फेक्शन कुछ ज्यादा ही भारी पड़ गया. उनके साथ कुछ ऐसा था, जो उस समय खूब चर्चा में आया था. तो चलिए हम आपको इस किस्से के बारे में डिटेल में बताते हैं.

रणवीर सिंह को 24 बार खाने पड़े थे थप्पड़

फिल्म ‘पद्मावती’ के एक इम्पोटेंट सीन में रणवीर सिंह को सीनियर एक्टर रजा मुराद से थप्पड़ खाना था. वहीं जैसे ही शूटिंग शुरू हुई और पहला टेक लिया गया, निर्देशक भंसाली को वो सीन मनचाहे स्तर का नहीं लगा. उन्होंने सीन को दोहराने का फैसला किया.

इसका जिक्र रणवीर सिंह ने एक इंटरव्यू में खुद करते हुए स्वीकार किया था कि इस सीन को परफेक्ट बनाने के लिए उन्हें 24 बार थप्पड़ खाने पड़े थे. हर बार रजा मुराद ने उन्हें असली थप्पड़ मारा ताकि सीन में रियल इमोशन झलक सके. आखिरकार 24 टेक्स के बाद संजय लीला भंसाली इस सीन से संतुष्ट हुए, लेकिन तब तक रणवीर के गाल लाल हो चुके थे.

रणवीर-दीपिका-भंसाली की सुपरहिट तिकड़ी

‘पद्मावत’ रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की संजय लीला भंसाली के साथ तीसरी फिल्म थी. इससे पहले ये जोड़ी ‘गोलियों की रासलीला- रामलीला’ और ‘बाजीराव मस्तानी’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में नजर आ चुकी है. इन दोनों ही फिल्मों में रणवीर-दीपिका की केमिस्ट्री को खूब सराहा गया और भंसाली के निर्देशन की जमकर तारीफ हुई.

शाहिद कपूर भी पहली बार भंसाली के साथ आए थे नजर

‘पद्मावत’ में एक और खास बात ये थी कि पहली बार शाहिद कपूर भी भंसाली के निर्देशन में नजर आए थे. फिल्म में उन्होंने रानी पद्मावती (दीपिका पादुकोण) के पति राजा रतन सिंह का किरदार निभाया. वहीं रणवीर सिंह ने खिलजी वंश के क्रूर शासक अलाउद्दीन खिलजी का दमदार और नेगेटिव रोल निभाया था.

ये भी पढ़ें: सलमान खान की नो-किस पॉलिसी की भाई अरबाज ने खोली पोल, सरेआम कह डाली ऐसी बात

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Ranveer Singh latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें birthday special Ranveer Singh Birthday Padmaavat
      
Advertisment