सलमान खान की नो-किस पॉलिसी की भाई अरबाज ने खोली पोल, सरेआम कह डाली ऐसी बात

Salman Khan No-Kiss Policy: हर कोई सलमान खान की नो किसिंग पॉलिसी के बारे में जनता है. ऐसे में सलमान के भाई अरबाज का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने भाईजान की इस पॉलिसी की पोल खोल दी है.

Salman Khan No-Kiss Policy: हर कोई सलमान खान की नो किसिंग पॉलिसी के बारे में जनता है. ऐसे में सलमान के भाई अरबाज का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने भाईजान की इस पॉलिसी की पोल खोल दी है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Salman Khan brother Arbaaz khan exposed salman no kiss policy in films said such thing openly

Salman Khan No-Kiss Policy

Salman Khan No-Kiss Policy: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान जहां अपनी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, वहीं दूसरी तरफ उनकी फिटनेस और दरियादिली भी उन्हें खास बनाती है. इसके अलावा, इंडस्ट्री में सलमान को लेकर ये बात भी काफी मशहूर है कि वो अपनी फिल्मों में कई चीजें अपने मुताबिक बदलवाते हैं. लेकिन एक चीज जो सलमान शुरू से लेकर अब तक कभी नहीं बदलते, वो है उनकी ‘नो किसिंग पॉलिसी’. जी हां, भाईजान की इस पॉलिसी के बारे में तो हर जनता है. ऐसे में सलमान के भाई अरबाज का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने भाईजान की इस पॉलिसी की पोल खोल दी है.

Advertisment

ऑनस्क्रीन कोई किसिंग नहीं

सलमान खान का मानना है कि ऑनस्क्रीन किसिंग सीन्स उनकी पर्सनल पॉलिसी के खिलाफ हैं. अपने लंबे करियर के दौरान उन्होंने कभी भी किसी भी फिल्म में कोई किसिंग सीन नहीं किया. ये पॉलिसी पूरी इंडस्ट्री में अच्छी तरह जानी जाती है और डायरेक्टर्स भी स्क्रिप्ट लिखते वक्त इस बात का ध्यान रखते हैं.

अरबाज ने ली सलमान की चुटकी

इसी बीच हाल ही में सोशल मीडिया पर ‘द कपिल शर्मा शो’ की एक पुरानी क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें सलमान खान अपने भाइयों अरबाज खान और सोहेल खान के साथ गेस्ट के रूप में पहुंचे थे. शो में कपिल शर्मा ने सलमान से उनकी नो किसिंग पॉलिसी को लेकर सवाल किया, जिस पर सलमान ने  कहा, 'देखो किस तो मैं करता नहीं स्क्रीन पर, तो मुझे तो कोई फर्क पड़ता नई.' वहीं सलमान के जवाब के बीच में ही अरबाज खान ने उनकी चुटकी लेते हुए कहा, 'इतना कर लेते हैं ऑफ स्क्रीन कि जरूरत ही नहीं पड़ती.' अरबाज खान की ये बात सुनकर पूरी ऑडियंस हंसने लगी और खुद सलमान भी शर्म से लाल हो गए और अपनी हंसी नहीं रोक पाए.

क्या कभी टूटी है सलमान की ये पॉलिसी?

वहीं कुछ लोगों का मानना है कि सलमान ने फिल्म ‘Jeet’ (जीत) में करिश्मा कपूर के साथ अपनी पॉलिसी तोड़ी थी. हालांकि, यह भी कहा जाता है कि वह सिर्फ एक्ट्रेस की ठोड़ी को चूमते हैं, और इस तरह उन्होंने अपने नियम से कोई समझौता नहीं किया.

कटरीना कैफ के साथ भी मना कर दिया था किसिंग सीन

इसके अलावा, साल 2017 में आई फिल्म ‘टाइगर ज़िंदा है’ के दौरान सलमान को कटरीना कैफ के साथ एक किसिंग सीन करने को कहा गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये सीन फिल्म की कहानी के लिहाज से अहम था. डायरेक्टर अली अब्बास जफ़र ने भी सलमान को मनाने की पूरी कोशिश की, लेकिन सलमान अपने फैसले पर अड़े रहे और सीन करने से साफ मना कर दिया.

ये भी पढ़ें: इस एक्ट्रेस के पिता को 2 हमलावरों ने मारी गोली, हालत काफी नाजुक, पोस्ट शेयर कर की ये अपील

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Salman Khan latest entertainment news Arbaaz khan हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi Salman Khan Video Salman Khan No Kiss Policy Arbaaz khan On Salman Khan No Kiss Policy
      
Advertisment