इस एक्ट्रेस के पिता को 2 हमलावरों ने मारी गोली, हालत काफी नाजुक, पोस्ट शेयर कर की ये अपील

Actress Tania's Father Shot At Clinic: इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. आपको बता दें कि हाल ही में एक एक्ट्रेस के पिता को दो हमलावरों ने गोली मार दी है.

Actress Tania's Father Shot At Clinic: इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. आपको बता दें कि हाल ही में एक एक्ट्रेस के पिता को दो हमलावरों ने गोली मार दी है.

author-image
Uma Sharma
New Update
This actress father was shot by 2 attackers his condition is very critical she has appeal by sharing

Actress Tania's Father Shot At Clinic

Actress Tania's Father Shot At Clinic: पंजाबी सिनेमा की जानी-मानी अदाकारा तानिया इस समय एक बेहद कठिन और भावनात्मक दौर से गुजर रही हैं. उनकी जिंदगी में एक बेहद दुखद मोड़ आया है. आपको बता दें कि तानिया के पिता डॉ. अनिल जीत सिंह कंबोज को गोली मार दी गई. एक्ट्रेस के पिता इस वक्त अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है.

Advertisment

क्लिनिक में मरीज बनकर आए थे हमलावर

एक रिपोर्ट के अनुसार, ये डरावनी घटना 4 जुलाई 2025 को मोगा स्थित उनके क्लिनिक में घटी. एक चश्मदीद के अनुसार, मरीज बनकर आए दो हमलावरों ने डॉक्टर अनिल को उस वक्त गोली मार दी जब वो उन्हें चेकअप के लिए पास बुला रहे थे. वहीं हमले के तुरंत बाद उन्हें पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

तानिया की टीम का आधिकारिक बयान

ऐसे में इस घटना के बाद, तानिया की टीम ने उनकी और उनके परिवार की ओर से एक आधिकारिक बयान जारी किया है. ये बयान तानिया की इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा किया गया, जिसमें लिखा गया है कि, 'तानिया और उनका परिवार इस समय एक बेहद नाजुक और भावनात्मक दौर से गुजर रहा है. हम मीडिया और सभी लोगों से अपील करते हैं कि वो इस कठिन समय में उनकी प्राइवेसी का सम्मान करें और उन्हें संभलने के लिए जरूरी समय दें. हम सभी से अनुरोध करते हैं कि इस विषय पर अटकलें लगाने या मनगढ़ंत कहानियां फैलाने से बचें. आपकी समझदारी और सहयोग के लिए धन्यवाद.'

drtrt

तानिया का फिल्मी सफर

बता दें, तानिया ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म ‘सन ऑफ मंजीत सिंह’ से की थी. इसके बाद एक्ट्रेस ‘किस्मत’ में एमी विर्क और सरगुन मेहता के साथ नजर आईं. उन्होंने ‘गुड्डियां पटोले’, ‘रब्ब दा रेडियो 2’, ‘सूफना’, ‘बाजरे दा सिट्टा’ और हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘ओए मक्खन’ में भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं.

ये भी पढ़ें: Krrish 4 में ऋतिक रोशन का होगा ट्रिपल रोल! प्रियंका चोपड़ा, प्रीति जिंटा और रेखा की होगी वापसी

Entertainment News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Actress Tania's Father Shot At Clinic punjabi actress tania Dr Anil Jit Singh Kamboj
      
Advertisment