कहीं आप भी तो नहीं कर रही मिलावट वाली हींग का इस्तेमाल, ऐसे करें पहचान

हर घर में खाने के लिए हींग का इस्तेमाल तो होता ही है. जिससे की खाने में महक आ जाती है लेकिन उसका स्वाद नहीं पता चलता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन दिनों मार्केट में मिलावट वाली हींग आ रही है.

हर घर में खाने के लिए हींग का इस्तेमाल तो होता ही है. जिससे की खाने में महक आ जाती है लेकिन उसका स्वाद नहीं पता चलता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन दिनों मार्केट में मिलावट वाली हींग आ रही है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
हींग

हींग Photograph: (Freepik AI)

दाल से लेकर हर सब्जी में हींग का तड़का जरूर लगाया जाता है. हींग खाने में ना सिर्फ महक बढ़ाता है बल्कि यह हेल्थ के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है. वहीं हींग पाचन के लिए भी बेहतर मानी जाती है. लेकिन इन दिनों मार्केट में मिलावट वाली हींग काफी मिल रही है. जिसमें महक तो होती है लेकिन यह सेहत के लिए फायदेमंद नहीं बल्कि नुकसानदायक होती है.ऐसे में कुछ खास तरह से असली हींग की पहचान की जाती है. आइए आपको बताते है. 

Advertisment

मिलावटी हींग की पहचान 

मिलावटी हींग में कई बार सिंथेटिक कलर और महक मिलाई जाती है. जिसकी वजह से एलर्जिक रिएक्शन और गेस्ट्रोइंटेस्टाइनल इशू हो सकते हैं. इन सब समस्याओं से बचने के लिए भी मिलावटी हींग की पहचान करना जरूरी है. रिपोर्ट के मुताबिक हींग में सबसे ज्यादा चॉक पाउडर, रेड क्ले, मेज कॉब, जिप्सम और स्टार्च की मिलावट की जाती है.

शुद्ध हींग की होती है ये पहचान

ये सारी चीजें आसानी से हींग में घुल जाती हैं और उसके अथेंटिक महक और स्वाद पर असर नहीं डालती है. इन चीजों की मिलावट से हींग की महक और स्वाद फीकी पड़ जाती है. शुद्ध हींग की महक बहुत तेज होती है और साथ ही इसका स्वाद बेहद कड़वा होता है. राई के दाने से भी कम मात्रा जीभ पर रखने से आपको कड़वेपन का एहसास बहुत तेज होगा.

आसानी से घुल जाती 

शुद्ध हींग बड़े ही आसानी से पानी में घुल जाती है और एक भी कण बाकी नहीं रह जाता है. राई के दाने जितने कण को भी घोलने पर महक पानी में आने लगती है. शुद्ध हींग बिल्कुल गीली गूंथे हुए आटे जैसी होती है.

हींग का कलर

जो हवा लगने और समय के साथ कड़क हो जाती है. उंगलियों पर जरा से रगड़ने से ही पूरे हाथ में हींग की महक देर तक आती रहती है. शुद्ध हींग का कलर लाइट ब्राउन या पीलापन लिए होगा. इसमे मिलावट के बाद हींग सफेद या भूरे रंग की दिखने लगती है.

ये भी पढ़ें- सेब-अनार नहीं बल्कि ये फल है सबसे ज्यादा हेल्दी, फायदा जानकर नहीं होगा यकीन

ये भी पढ़ें- कैसे मिलता है स्पर्म डोनर, जानिए कैसे होता है इसका पूरा प्रोसेस

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

 

 

Kitchen Tips Kitchen Tips in hindi Asafoetida Home Remedies Asafoetida Health Benefits Asafoetida Benefits of Asafoetida What Is Asafoetida fake asafoetida
      
Advertisment