इन सब्जियों में नहीं लगाना चाहिए जीरे का तड़का, बिगाड़ देगा सब्जी का स्वाद

सब्जियों में तड़का लगाने से एक अलग ही स्वाद आ जाता है. वहीं इसके साथ ही इसकी खूशबू भी बढ़ जाती है. लेकिन कई बार सब्जियों में जीरे का तड़का लगाने से उनका स्वाद खराब हो जाता है. 

सब्जियों में तड़का लगाने से एक अलग ही स्वाद आ जाता है. वहीं इसके साथ ही इसकी खूशबू भी बढ़ जाती है. लेकिन कई बार सब्जियों में जीरे का तड़का लगाने से उनका स्वाद खराब हो जाता है. 

author-image
Nidhi Sharma
New Update
जीरे का तड़का

जीरे का तड़का Photograph: (social media and Freepik)

भारत के हर किचन में सब्जी बनाने के लिए तड़के का इस्तेमाल होता है. जिसके लिए जीरे का इस्तेमाल होता है. वहीं इससे सब्जी की खूशबू और स्वाद बढ़ जाता है. लेकिन कई बार जीरे का तड़का लगाने से सब्जी खराब हो सकती है. वहीं जीरा डाइजेशन में भी मदद करता है. लोग लगभग सभी सब्जियों में जीरे का तड़का लगा देते हैं. लेकिन कई सब्जियों में जीरे का तड़का सब्जी की स्वाद को बिगाड़ सकता है. आइए आपको बताते है कि किन सब्जियों में जीरे के तड़का नहीं लगाना चाहिए.

Advertisment

पत्तेदार सब्जियां

पत्तेदार सब्जियों में जीरे का तड़का स्वाद बिगाड़ सकता है. इसलिए पालक, सरसों का साग, बथुआ जैसी पत्तेदार सब्जियों में जीरे का तड़का लगाने से बचने की सलाह दी जाती है. ऐसा इसलिए क्योंकि पत्तेदार सब्जियों का स्वाद बहुत ही कोमल होता है. वहीं इस सब्जियों को बनाते समय अगर जीरे का तड़का लगाया जाए, तो जीरे की तीखी खुशबू, सब्जी के स्वाद को दबा देता है.

बैंगन

आमतौर पर गर्मियों और बरसात में उगाया जाने वाला बैंगन स्वाद और सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है. बैंगन को कई तरह से खाया जा सकता है, जैसे भरवां, बैंगन, बैंगन का भर्ता या दही बैंगन. बैंगन का स्वाद काफी नाजुक होता है, जो मसालों को बड़ी तेज से सोख लेता है. वहीं जीरे का तड़का बैंगन के कोमल स्वाद को दवा देता है. इसलिए इसकी सब्जी में जीरे का तड़का लगाने की सलाह नहीं दी जाती है.  

लौकी

लौकी भी एक हल्की और ठंडक देने वाली सब्जी मानी जाती है, जिसे खासतौर पर गर्मियों में खाया जाता है. इसमें भी ज्यादा मसालें नहीं जंचते हैं. खासकर जीरे का तेज स्वाद लौकी के कोमल स्वाद को दबा देता है, जिससे सब्जी के स्वाद का बैलेंस बिगड़ जाता है. 

कद्दू

कद्दू एक मीठी सब्जी है, जिसे हल्की मसाले के बनाने की सलाह दी जाती है. वहीं जीरे का तीखा और गर्म स्वाद कद्दी के हल्की मीठे स्वाद को भी जीरा दबा देता है. इसलिए कद्दू की सब्जी में भी जीरा का तड़का नहीं लगाने की सलाह दी जाती है.

ये भी पढ़ें- बीवी-बच्चे होने के बाद भी क्यों लड़कियों पर डोरे डालते हैं मर्द, जानें क्या है इसकी वजह

ये भी पढ़ें-  मेल और फिमेल किन्नर में इस चीज का होता है फर्क, जानिए वजह

Lifestyle News lifestyle News In Hindi Cooking Tips लाइफस्टाइल न्यूज इन हिंदी लाइफस्टाइल न्यूज jeera tadka jeera tadka in sabji
      
Advertisment