शादीशुदा मर्दों को आखिर कुंवारी लड़कियां ही क्यों आती हैं पसंद, जानिए इसके पूीछे का कारण

अक्सर आपने देखा होगा कि बीवी-बच्चे होने के बाद भी कई मर्द छोटी उम्र की लड़कियों पर डोरे डालते हैं. यह हरकत कई लड़कियों के साथ ऑफिस में होती है, तो कुछ के साथ किसी पार्टी में या फिर कई बार ऐसी हरकतें रास्ते में भी होती है.

अक्सर आपने देखा होगा कि बीवी-बच्चे होने के बाद भी कई मर्द छोटी उम्र की लड़कियों पर डोरे डालते हैं. यह हरकत कई लड़कियों के साथ ऑफिस में होती है, तो कुछ के साथ किसी पार्टी में या फिर कई बार ऐसी हरकतें रास्ते में भी होती है.

author-image
Nidhi Sharma
एडिट
New Update
Lifestyle Tips

Lifestyle Tips Photograph: (Freepik (AI))

ऑफिस हो या फिर कॉलेज हो अक्सर लड़कियों को इस चीज का सामना करना पड़ता है कि उन्हें बड़ी उम्र के लोग देख रहे होते है और उन पर डोरे डालने की कोशिश करते है. वहीं कुछ लोग तो उनके पिता और दादा की उम्र के होते है. जब भी वो कुछ ऐसी हरकतें करते हैं तो लड़कियों को कितना अजीब लगता है. वहीं उनके दिमाग में सबसे पहले आता है कि आखिर इसका इरादा क्या है. इससे उनके दिमाग में एक डर भी बैठ जाता है. जिससे की वह किसी भी पुरुष पर भरोसा करने से डरती है. आइए आपको बताते है कि इसके पीछे की वजह क्या है. 

Advertisment

जाल में फंसाना 

दरअसल, पुरुषों द्वारा महिलाओं पर डोरे डालने के कई कारण होते है. पहला कि पुरुष को इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं होता है कि उनके पास ऐसा करने का दोबारा मौका आएगा या नहीं. वो ट्राई करने की कोशिश करते ही कि अगर आप उनके जाल में फंस गई तो अच्छा है. वरना वो फिर किसी ओर को फंसाने की कोशिश करते है.

चुनौती की तरह

वहीं कई मर्द इस चीज को एक चुनौती की तरह लेना पसंद करते है. वो खुद को जवां समझते है और सोचते है कि ये लड़की तो पट ही जाएगी, लेकिन उन्हें असलियत नहीं पता होती है कि वो उनके पिता या फिर दादा की उम्र के होते है. वह इस चीज को चुनौती की तरह लेते है कि लड़की पटाना कौन-सी बड़ी बात है. 

संबंध

वहीं कई पुरुषों की इच्छा आपके साथ संबंध बनाने की होती है. जिसके लिए वो ट्राई करते है. दरअसल, इसके पीछे एक साइंटिफिक कारण है. कई मर्दों को उनकी बीवी से वो सेटिस्फेक्शन नहीं मिलता है. वहीं कई घरों में बच्चे होने के बाद महिला और पुरुष में काफी दिक्कतें आ जाती है. जिसकी वजह से मर्द बाहर अपनी इच्छाओं को पूरी करने की कोशिश करता है. 

इस तरह से उसे करें नजरअंदाज

अगर कोई आपसे फ्लर्ट करने की कोशिश कर रहा है तो आप बाहें क्रॉस करके खड़ी हो सकती हैं. इसके अलावा आप उससे दूर मुंह करके खड़ी हो सकती हैं और उसकी तरफ नहीं देखें. जिससे कि उसे समझ आ जाएगा कि आप उसमें इंटरेस्ट नहीं है. वहीं अगर आपको कोई ज्यादा परेशान कर रहा है तो आप उसकी कंप्लेंट भी कर सकते हैं. 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

 

 

 

 

lifestyle News In Hindi लाइफस्टाइल न्यूज इन हिंदी Psychology body language लाइफस्टाइल न्यूज Why He’s Scanning Your Body psychology tips Sexual Intent sexual misperception
      
Advertisment