200 रूपये में खाएं Sunny Leone और Mia Khalifa चाप, जो दिखने में मखमली और खाने में है रसीली

Sunny Leone Chaap & Mia Khalifa Chaap: कई लोग चाप खाने के शौकीन होते है. आपने अक्सर मलाई सोया चाप खाने के बारे में ही सोचते होंगे, लेकिन क्या आपने कभी सनी लियोनी चाप और मिया खलीफा चाप के बारे में सुना है.

Sunny Leone Chaap & Mia Khalifa Chaap: कई लोग चाप खाने के शौकीन होते है. आपने अक्सर मलाई सोया चाप खाने के बारे में ही सोचते होंगे, लेकिन क्या आपने कभी सनी लियोनी चाप और मिया खलीफा चाप के बारे में सुना है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Sunny Leone और Mia Khalifa चाप

Sunny Leone और Mia Khalifa चाप Photograph: (social media)

Sunny Leone Chaap & Mia Khalifa Chaap:  मलाई सोया चाप, अफगानी चाप या हरियाली चाप तो हर किसी ने खाई ही होगी. चाप सबसे स्वादिष्ट डिश में से एक है. स्वादिष्ट मसालों में मिलाए गए मुलायम सोया चंक्स और स्वादिष्ट ग्रेवी मुंह में जाते ही पिघल जाते हैं. इस देसी स्नैक का हर निवाला किसी जादू से कम नहीं है. लेकिन क्या आपने कभी सनी लियोनी चाप या मिया खलीफा चाप खाई है. ये काफी मखमली चिकने, रसीले और लजीज होते हैं. यह सबसे ज्यादा बिकने वाली डिश है. 

Advertisment

चाप का रेट

सनी लियोनी चाप या मिया खलीफा चाप हरी चटनी और प्याज के साथ दी जाती है. हरी चटनी में डुबाने पर रसीले टुकड़े और भी स्वादिष्ट लगते हैं. सनी लियोन चाप की आधी प्लेट 150 रुपये की आती है. एक पूरी प्लेट की कीमत 220 रुपये है. आप इस डिश को नाश्ते के रूप में खा सकते हैं. 

ऑनलाइन और ऑफलाइन मिलती है 

आम आदमी भले ही सनी लियोनी, मिया खलीफा से ना मिला हो लेकिन उनके नाम से बनी चाप का आनंद उठा सकता है. यह चाप आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन भी कई दुकानों में मिल सकती हैं. वहीं लोगों को इन चाप का स्वाद काफी स्वादिष्ट लगता है. लोगों की पसंदीदा चाप है मिया खलीफा चाप. इस चाप को देखते ही लोग इसे खाने को मजबूर हो जाते हैं. 

ये भी पढ़ें- पुरुषों की Sexual Life से जुड़ी ये अहम बातें हर महिला को होनी चाहिए मालूम, आप भी जानिए

इस तरीके से बनाएं चाप 

सनी लियोनी चाप काफी खटी-मिट्टी चाप होती है. जो भी इसे खाता है इसका दीवाना हो जाता है. वहीं यह काफी सॉफ्ट चॉप होती है. मिया और सनी लियोनी चाप को बनाने के लिए आपको पहले उसे 1 से 2 मिनट तंदूर में चलाया जाता है. इसके बाद इन चाप को काट लिया जाता है. जिसके बाद इसमें मसालें  डाले जाते हैं और फिर प्याज मिलाया जाती है. वहीं इसमें फिर चिल्ली चटनी और लेमन डाला जाता है. फिर इसमें बटर डाला जाता है. आखिर में इसमें क्रीम डालकर इसे सर्व किया जाता है.

ये भी पढ़ें-  Baba Ramdev Tips: डाइजेशन से लेकर ब्लड प्रेशर तक, इन बीमारियों के लिए रामबाण है तुलसी

ये भी पढ़ें- छोटे बच्चे के रोने की ओर भी हो सकती है वजह, जरूरी नहीं हर बार भूखा हो आपका बच्चा

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Sunny Leone Mia Khalifa adult film star Mia Khalifa Sunny Leone Chaap & Mia Khalifa Chaap Sunny Leone Chaap Mia Khalifa Chaap Juicy Sunny Leone Malai Chaap
      
Advertisment