/newsnation/media/media_files/2025/05/12/XlDluLGfUXlQs76Ba8Ur.jpg)
Sexual Life Photograph: (Freepik (AI))
हमारा जमाना चाहिए कितना भी मॉर्डन क्यों ना हो जाएं, लेकिन फिर भी इन दिनों काफी कम लोग ऐसे होते हैं जो कि सेक्स के बारे में खुलकर बात नहीं कर पाते है. वहीं सेक्स के बारे में सोचकर कई लोग एक्साइटेड महसूस करने लगते हैं. लेकिन इसके बावजूद इसके बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जो अपनी सेक्शुअल फैन्टसीज़ और प्रेफरेंस के बारे में खुलकर बातें कर पाते हैं. जितना इमोशनल रिलेशन जरूरी है उतना ही एक रिलेशन में फिजिकल नीड्स भी जरूरी होती है. आज हम लड़कों की सेक्सुअल हेल्थ के बारे में कुछ ऐसी बातें बताएंगे जो हर महिला को पता होनी चाहिए है.
मूड में रहे पार्टनर
ऐसा जरूरी नहीं है कि मेल पार्टनर का मूड तो हमेशा बना रहता है. ऐसे में जब कभी-कभार वो सेक्स के लिए मना कर देते हैं. उन्हें लगता है कि शायद अब उनके पार्टनर का उनमें इंटरेस्ट कम हो गया है या फिर अब वो उनसे उतना प्यार नहीं करते हैं. जबकि इसके पीछे अलग कारण जिम्मेदार हो सकते हैं, उनका मूड और उनकी तबीयत भी इसके जिम्मेदार कारण है.
दिल की बात
महिलाओं को ऐसा लगता है कि पुरुष अपनी सेक्सुअल डिजायर्स को लेकर ओपनली बात करते हैं. लेकिन कई बार पुरुष अपने दिल की बात रखने में सहज नहीं होता है. वो भी अपनी कई डिजायर्स अपने डर और झिझक के कारण सामने नहीं रख पाते हैं. अगर आपके पार्टनर का स्वभाव भी कुछ ऐसा है तो उन्हें कंफर्टेबल करें और उनकी झिझक खत्म करें.
शरीर और लुक्स
लड़कियां अक्सर अपनी बॉडी और लुक्स को ले कर इनसिक्योर रहती हैं वैसे ही पुरुष भी अपने लुक्स और बॉडी को लेकर इनसिक्योर होते हैं. अपने साइज को ले कर, स्टैमिना को ले कर, लुक्स और बॉडी को ले कर भी कई बार पुरुषों में एक हीन भावना बनी रहती है. एडल्ट फिल्में उनके अंदर इस तरह की इनसिक्योरिटी को पैदा करने में बड़ी भूमिका निभाती हैं. ऐसे में आपका सपोर्ट और जज ना करने वाला एटिट्यूड, उन्हेंकंफर्टेबल महसूस करा सकता है.
मूड स्विंग्स
लड़कियों में हार्मोनल इंबैलेंस की वजह से काफी मूड स्विंग्स होते हैं लेकिन ठीक ऐसा ही पुरुषों में भी होता है. दरअसल पुरुषों में भी टेस्टोस्टेरोन लेवल काफी बढ़ता-घटता रहता है, जो उनके मूड को काफी इंपैक्ट करता है. इससे कभी वो एकदम इमोशनली लो फील करने लगते हैं या उनका एनर्जी लेवल एकदम डाउन हो जाता है. अगर आपके पार्टनर के साथ भी ऐसा होता है, तो आपको उनका सपोर्ट बनने की जरूरत है. यह ना सोचें कि वो अब आपसे पहले जैसा प्यार नहीं करते.
ये भी पढ़ें- प्यार के अलावा विराट-अनुष्का के रिश्ते में ये चीजें हैं खास, आप भी लें सीख