प्यार के अलावा विराट-अनुष्का के रिश्ते में ये चीजें हैं खास, आप भी लें सीख

Anushka sharma Virat kohli Relationship: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा पावर कपल हैं और रिलेशनशिप गोल सेट करते हैं. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की जोड़ी को उनके मजबूत और हेल्दी रिश्ते के लिए जाना जाता है.

Anushka sharma Virat kohli Relationship: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा पावर कपल हैं और रिलेशनशिप गोल सेट करते हैं. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की जोड़ी को उनके मजबूत और हेल्दी रिश्ते के लिए जाना जाता है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
विराट-अनुष्का

विराट-अनुष्का Photograph: (social media)

Anushka sharma Virat kohli Relationship:  विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अपने रिश्ते को मजबूत बनाए रखने के लिए साथ में टाइम स्पेंड करना जरूरी होता है. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अपने-अपने प्रोफेशनल करियर में सफल हैं, फिर भी वे अपने रिश्ते को प्राथमिकता देते हैं और एक-दूसरे के प्रति गहरी समझ, सम्मान और प्यार बनाए रखते हैं. इसके लिए जरूरी नहीं है कि आप लंबी ट्रिप पर छुट्टियां ही बिताने जाएं, बल्कि आप छोटी -छोटी चीजें करके साथ में एक अच्छा बॉन्ड बना सकते हैं. आप भी उनके रिश्ते से ये चीजें सीख सकते हैं. 

Advertisment

फन और हंसी-मजाक

विराट और अनुष्का अक्सर सोशल मीडिया पर अपने  मस्ती भरे पलों को शेयर करते हैं, जो उनके रिश्ते में फन और हंसी भी शामिल है. इससे उनका बॉन्ड काफी मजबूत होता है और दोनों एक-दूसरे के साथ सहज महसूस करते हैं. दोनों ही एक-दूसरे की सफलता से खुश होते हैं और इसका जश्न मनाते हैं. 

टाइम स्पेंड

इस फोटो में अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को कार में सेल्फी लेते देखा जा सकता है. रिश्ते को मजबूत बनाए रखने के लिए यह जरूरी होता है कि आप काम से समय निकालकर पार्टनर के साथ कुछ टाइम स्पेंड करें. इसका सबसे अच्छा तरीका है कि आप अपने पार्टनर के साथ लॉन्ग ड्राइव पर निकल जाएं.

कम्यूनिकेशन

कम्यूनिकेशन किसी भी रिश्ते के लिए सबसे जरूरी चीज होती है. थोड़ा ऐसा समय निकालें जब आप सिर्फ अपनी फैमिली के साथ हो. विराट और अनुष्का काम के बावजूद सबसे पहले प्रायोरिटी अपनी फैमिली को देते हैं. इससे कम्यूनिकेशन भी मजबूत होता है.

 एक-दूसरे का सपोर्ट करना

विराट और अनुष्का दोनों अपने-अपने करियर में व्यस्त रहते हैं, लेकिन जब भी संभव हो, एक-दूसरे का समर्थन करने के लिए समय निकालते हैं. अनुष्का को अक्सर विराट के मैचों में देखा जाता है, और विराट भी अनुष्का के प्रोजेक्ट्स के लिए समर्थन दिखाते हैं. यह उनके रिश्ते की गहरी साझेदारी को दर्शाता है.

हेल्थ का ध्यान

अपने हेल्थ का ध्यान तो सभी लोगों को रखना चाहिए. पार्टनर के साथ समय बिताने के लिए भी ये एक बढ़िया तरीका बन सकता है. आप साथ में जॉगिंग, वॉक करें या फिर साथ में कोई योगा क्लास भी जॉइन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- जब कोई पुरुष किसी महिला को ऊपर से नीचे तक देखता है तो इसका क्या मतलब होता है? पढ़ें

 

 

 

Virat Kohli Anushka sharma relationship tips husband wife relationship husband wife relationship in hindi husband wife best Relationship tips husband wife relationship tips Anushka sharma Virat kohli Relationship
      
Advertisment