Weather Update : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में गर्मी ने अपना भीषण रूप दिखाना शुरू कर दिया है. आलम यह है कि सूरज चढ़ने के बाद लोगों का अपने घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. इसके साथ ही लोगों को घरों में अब कूलर-पंखों में भी चैन नहीं मिल रहा है. लोगों को मन में सबसे बड़ा सवाल यह है कि अप्रैल के महीने में गर्मी का ये आलम है तो मई-जून में इस बार कैसी गर्मी पड़ने वाली है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए मौसम संबंधि अपडेट जारी किया है. इस दौरान मौसम विभाग ने 16 अप्रैल से लू चलने के साथ ही तापमान 42° सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना जताई है. आईएमडी के अनुसार इस बार दिल्ली में लोगों को पिछले साल के मुकाबले ज्यादा गर्मी सताने वाली है.
यह खबर भी पढ़ें- National Herald Money Laundering Case : ईडी ने दायर किया आरोप पत्र, राहुल-सोनिया समेत इनके नाम शामिल
दिल्ली में चलेंगी गर्मी हवाएं
मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले कुछ दिनों में दिल्ली में दिन के समय 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गर्म हवाएं चल सकती हैं. वहीं, रात के समय न्यूनतम तापमान 26° सेल्सियस तक रहने की संभावना है. आईएमडी की रिपोर्ट में बताया गया कि दिल्ली-एनसीआर में अगले चार दिन भयंकर गर्मी पड़ने की संभावना है. हालांकि 19 अप्रैल के बाद दिल्ली के तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की जाएगी, जिससे लोगों को झुलसाने वाली गर्मी से राहत मिलेगी. आईएमडी के मुताबिक 16 से 19 अप्रैल तक पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग जगहों पर लू चलने की संभावना है. गुजरात में 16 से 18 अप्रैल के दौरान लू चलने की संभावना है. इसी के साथ ही पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी मध्य प्रदेश में भी लू चल सकती है. 16 से 17 अप्रैल के दौरान गुजरात और 16 अप्रैल को केरल और माहे में गर्म और आद्र मौसम रह सकता है.
यह खबर भी पढ़ें- दिल्ली सरकार का फैसला- बिजली पर जारी रहेगी सब्सिडी, पुरानी ईवी पॉलिसी रहेगी लागू
इन राज्यों में ऐसा रहेगा मौसम का हाल
वहीं, 16 से 18 अप्रैल के दौरान पश्चिमी राजस्थान और इसी के साथ ही पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग जगहों पर ज्यादा गर्मी महसूस की जा सकती है. अगले 24 घंटे में बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल और आंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्य बारिश की संभावना है. वहीं, कर्नाटक, दक्षिणी छत्तीसगढ़ और पूर्वी भारत में हल्की बारिश हो सकती है. बात करें अगर बिहार की तो बिहार के पूर्वी हिस्से में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है. बात करें महाराष्ट्र के मौसम की तो मौसम विभाग के मुताबिक महाराष्ट्र में अगले 5 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है और उसके बाद दो दिनों के दौरान कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन नहीं होगा.