(रिपोर्ट- हरीश झा)
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए आज यानी मंगलवार का दिन काफी खास रहा. क्योंकि दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार ने दिल्लीवासियों की जरूरत और सुविधा को लेकर एक के बाद एक कई फैसले लिए. दिल्ली सचिवालय में हुई कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता बिजली सब्सिडी जारी रहने और राजधानी में पुरानी ईवी पॉलिसी लागू रहने सहित कई फैसलों पर मुहर लगा दी. बैठक के बाद दिल्ली के उर्जा मंत्री आशीष सूद और परिवहन मंत्री पंकज सिंह मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि कैबिनेट बैठक के दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में कई अहम फैसले लिए गए.
चार प्रमुख वर्गों के लिए सब्सिडी को जारी रखने का ऐतिहासिक निर्णय
ऊर्जा मंत्री आशीष सूद ने जानकारी देते हुए बताया कि कैबिनेट ने मंगलवार को चार प्रमुख वर्गों के लिए सब्सिडी को जारी रखने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है. इनमें किसानो के लिए सब्सिडी , 1984 के सिख दंगा पीड़ितों के लिए सब्सिडी, मौजूदा घरेलू उपभोक्ताओं को मिलने वाली सब्सिडी, वकीलों के चेंबर से जुडी सब्सिडी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि इस दिल्ली सरकार के इस फैसले से उन सभी अफवाहों पर भी विराम लग गया है, जिनमें यह कहा जा रहा था कि बीजेपी सरकार सब्सिडी समाप्त करने जा रही है. कैबिनेट मंत्री आशीष सूद ने कहा कि आज दिल्ली सरकार के कैबिनेट के फैसले से इन चारों कैटेगरी की सब्सिडी जारी रखने के फैसले से विपक्ष के दुष्प्रचार का भी अंत हो गया है.
दिल्ली की जनता को चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि कुछ स्व-घोषित बेरोज़गार नेताओं द्वारा लगातार जनता को भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा था. लेकिन हम यह आश्वस्त करते है कि दिल्ली सरकार अपने कार्यों में पूरी तरह गंभीर है और जनता के हित में हर आवश्यक कदम उठाएगी. आज का यह निर्णय इसी प्रतिबद्धता का प्रतीक है. वे लोग झूठ फैलाते रहेंगे मगर दिल्ली सरकार अपनी गति से काम करते हुए वक्त के साथ इन सभी झूठों का पर्दाफाश कर देगी. दिल्ली की जनता को चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है—हमारी सरकार पूरी जिम्मेदारी और संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है.
दिल्ली कैबिनेट की बैठक में नई ईवी पॉलिसी पर विस्तृत चर्चा की गई
इसके साथ ही आज दिल्ली कैबिनेट की बैठक में नई ईवी पॉलिसी पर विस्तृत चर्चा की गई. परिवहन मंत्री डॉ पंकज सिंह ने जोर देते हुए कहा कि दिल्ली की जनता को बेहतर पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेवा प्रदान करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. किसी भी प्रकार की परिवहन सेवाएं बंद नहीं जाएंगी. ऑटो बंद करने को लेकर फैलाई जा रही खबर पूरी तरह भ्रामक और आधारहीन हैं. दिल्ली सरकार इस प्रकार के दुष्प्रचार का खंडन करती है. पिछली सरकार ने ईवी खरीद पर सब्सिडी की राशि जारी नहीं की, जिसकी वजह से उन उपभोक्ताओं को आज तक उनका हक नहीं मिल पाया. जब तक नई ईवी पॉलिसी 2.0 बनती है , तब तक पुरानी ईवी पॉलिसी लागू रहेगी. दिल्ली सरकार का उद्देश्य राजधानी में एक बेहतर और विश्व स्तरीय पब्लिक ट्रांसपोर्ट व्यवस्था को सुनिश्चित करना है, जिससे आम नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े.