Weather Update: दिल्ली-NCR और यूपी समेत इन राज्यों में भारी बारिश की आशंका, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम

Weather Update: देश के कई राज्यों में दिनों मानसून का कहर देखने को मिल रहा है. पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक भारी बारिश हो रही है. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से दिल्ली-यूपी समेत कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका जताई है.

Weather Update: देश के कई राज्यों में दिनों मानसून का कहर देखने को मिल रहा है. पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक भारी बारिश हो रही है. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से दिल्ली-यूपी समेत कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका जताई है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Rain Alert

दिल्ली समेत कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका Photograph: (Social Media)

Weather Update: जम्मू-कश्मीर से लेकर तमिलनाडु तक इनदिनों दक्षिण-पश्चिम मानसून जमकर बरस रहा है. जिसके चलते कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. दिल्ली-एनसीआर और यूपी के कई इलाकों में शुक्रवार देर रात जमकर बारिश हुई. जिसके चलते कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से देश के कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका जताई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, अगले एक सप्ताह तक देश के ज्यादातर राज्यों में मौसम ऐसा ही बना रहेगा.

Advertisment

पिछले 24 घंटों में इन राज्यों में जमकर बरसे बदरा

बता दें कि बीते 24 घंटों के दौरान देश के कई राज्यों में जमकर बारिश हुई है. कर्नाटक के तटीय इलाकों के साथ विदर्भ में भारी बारिश दर्ज की गई है. उधर कोंकण, गोवा, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल  और मध्य प्रदेश बीते चौबीस घंटों के दौरान मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई है. वहीं जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, यूपी, पश्चिम मध्य प्रदेश, हरियाणा, आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा और तमिलनाडु में हल्की बारिश हुई.

शनिवार को देश के इन राज्यों में भारी बारिश की आशंका

वहीं शनिवार को भी देश के कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका है. मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, पंजाब, सब-हिमालयन पश्चिम बंगाल, राजस्थान, सौराष्ट्र, कच्छ, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं अगले 24 घंटे के दौरान, झारखंड, ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, तेलंगाना के कुछ इलाकों, कोंकण, गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल और दक्षिणी गुजरात में भारी बारिश होने का अनुमान है.

मायानगरी मुंबई में भारी बारिश के आसार

उधर महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई और उसके आसपास के जिलों में पिछले 24 घंटों से जमकर बारिश हो रही है. जिसके चलते कई इलाकों में पानी भर गया है. वहीं कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. जिसके चलते स्थानीय प्रशासन ने लोगों को जब तक जरूरी ना हो तब तक घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी है. इसके साथ ही वाहन चलते वक्त सतर्कता करतने को कहा गया है. इसके लिए आपातकालीन सेवाओं को अलर्ट पर रखा गया है. बता दें कि भारी बारिश के चलते मुंबई के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई. जिसके चलते कई इलाकों में घंटों जाम लगा रहा. इस दौरान ट्रेनों का आवागमन भी प्रभावित रहा. इसके साथ ही मौसम विभाग ने शनिवार को मुंबई के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

ये भी पढ़ें: थाईलैंड-कंबोडिया सीमा पर युद्ध जैसे हालात, लागू हुआ मॉर्शल लॉ, जानें क्या है पूरा मामला?

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी और मालदीव राष्ट्रपति की मुलाकात से रिश्तों में नई शुरुआत, व्यापार और सुरक्षा पर हुए बड़े फैसले

Weather Forecast Weather Update imd delhi rain Rain alert Heavy Rain Alert Mumbai Rain
      
Advertisment