PM Modi Tamil Nadu Visit: ब्रिटेन और मालदीव की यात्रा से लौटते ही पीएम मोदी शनिवार को दो दिवसीय तमिलनाडु दौरे पर जाएंगे. जहां वह राज्य को कई विकास परियोजनाओं का तोहफा देंगे. पीएम मोदी तूतीकोरिन में होने वाले एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान 48,00 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी का ये कार्यक्रम शनिवार रात 8 बजे होगा. इसके बाद पीएम मोदी रविवार दोपहर करीब 12 बजे तिरुचिरापल्ली के गंगईकोंडा चोलपुरम मंदिर में महान चोल सम्राट राजेंद्र चोल प्रथम की जयंती समारोह और आदी तिरुवथिरा उत्सव में भी शिरकत करेंगे.
तूतीकोरिन एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का करेंगे उद्घाटन
पीएमओ के एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि पीएम मोदी मालदीव की राजकीय यात्रा के बाद सीधे तूतीकोरिन पहुंचेंगे. जहां वह कई क्षेत्रों के लिए महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इन परियोजनाओं में क्षेत्रीय कनेक्टिविटी, रसद दक्षता, स्वच्छ ऊर्जा ढांचे और तमिलनाडु के नागरिकों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने वाली योजनाएं शामिल हैं.
इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्वस्तरीय एयरपोर्ट ढांचे के विकास और कनेक्टिविटी बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता के तहत तूतीकोरिन एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का भी उद्घाटन करेंगे. इस टर्मिनल भवन को बनाने में 450 करोड़ रुपये की लागत आई है. ये टर्मिनल भवन 17,340 वर्ग मीटर में फैला हुआ है. जो बिजी समय में 1,350 यात्रियों और एक साल में 20 लाख यात्रियों को संभालने की क्षमता वाला है. ये टर्मिनल भवन 100 प्रतिशत एलईडी लाइटिंग, ऊर्जा-कुशल विद्युत से युक्त यांत्रिक प्रणालियों और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के जरिए जल पुनर्चक्रण के साथ GRIHA-4 स्थिरता रेटिंग को प्राप्त करेगा. इस परियोजना से राज्य में व्यापार, पर्यटन और निवेश को बढ़ावा मिलेगा.
दो राजमार्ग परियोजनाएं भी राष्ट को समर्पित करेंगे पीएम मोदी
तमिलनाडु दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को सड़क और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में दो महत्वपूर्ण राजमार्ग परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इनमें पहली परियोजना NH-36 है जो सेथियाथोप-चोलपुरम खंड का 50 किमी लंबा चार लेन हाइवे है. इस हाइवे को विक्रवंडी-तंजावुर कॉरिडोर परियोजना के तहत विकसित किया गया है. जिसकी कुल लागत 2,350 करोड़ रुपये आई है. इस हाइवे पर तीन बायपास, कोल्लिदम नदी पर एक किमी लंबा चार-लेन पुल, चार प्रमुख पुल, सात फ्लाईओवर और कई अंडरपास शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली-NCR और यूपी समेत इन राज्यों में भारी बारिश की आशंका, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी और मालदीव राष्ट्रपति की मुलाकात से रिश्तों में नई शुरुआत, व्यापार और सुरक्षा पर हुए बड़े फैसले