Joe Root Salary: इंग्लैंड टेस्ट टीम की रीढ़ की हड्डी माने जाने वाले जो रूट ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह कितने खतरनाक बल्लेबाज हैं. मैनचेस्टर टेस्ट में उन्होंने 150 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी से ना केवल उन्होंने इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचा है, बल्कि खुद भी कई बड़े माइलस्टोन हासिल किए हैं. ये तो तय है कि रूट इंग्लैंड के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक हैं. मगर, क्या आपको मालूम है कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड अपने इस खिलाड़ी को सैलरी के रूप में कितने रुपये देता है.
जो रूट को इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड कितनी सैलरी देता है?
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट की सैलरी की बात करें, जो रूट को इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर हैं. हालांकि, उनकी सैलरी पर कोई ऑफिशियल इनफॉर्मेशन उपलब्ध नहीं है. मगर, रिपोर्ट्स के मुताबिक रूट को इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड रेड-बॉल स्पेशलिस्ट के तौर पर सालाना लगभग £1.3 लाख से £1.8 लाख (करीब ₹1.5 करोड़) की सैलरी मिलती है. इसके अलावा उन्हें हर एक टेस्ट मैच खेलने के लिए 18.5 लाख रुपये भी मिलते हैं.
कितनी है जो रूट की नेट वर्थ?
जो रूट इंग्लैंड के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं. रूट की नेट वर्थ को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें, तो उनकी नेट वर्थ 3 मिनयिन से 10 मिलियन डॉलर के करीब हो सकती है. इसे भारतीय रुपयों में समझें, तो 25 से 80 करोड़ के बीच रूट की नेट वर्थ आंकी जाती है.
कितनी सैलरी देता है ECB?
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड अपने प्लेयर्स को मोटी सैलरी देता है. वैसे तो इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है. मगर, रिपोर्ट्स की मानें, तो ECB तीनों फॉर्मेट खेलने वाले प्लेयर्स को 7.5 करोड़ से 10 करोड़ रुपये सालान सैलरी देती है. इसके अलावा रेड बॉल क्रिकेट खेलने वाले प्लेयर्स को 1.5 करोड़ रुपये सैलरी के रूप में मिलती है.
इतना ही नहीं बोर्ड अपने प्लेयर्स को मैच फीस भी देता है, जो एक टेस्ट मैच खेलने के लिए 18.5 लाख, वनडे मैच के लिए 10 लाख और टी-20आई मैच के लिए 5 लाख रुपये है. रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ईसीबी बेन स्टोक्स और जोस बटलर को सबसे अधिक सैलरी देती है.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: प्राइवेट पार्ट पर लगी बॉल, उसी जगह बैठ गए बेन स्टोक्स, दर्द से कराहते आए नजर, वायरल हुआ वीडियो
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: खतरे में सचिन तेंदुलकर का ये महारिकॉर्ड, जो रूट पहुंच गए हैं बहुत नजदीक