/newsnation/media/media_files/2025/07/25/joe-root-close-to-break-sachin-tendulkar-biggest-record-most-fifty-in-test-cricket-2025-07-25-19-28-33.jpg)
joe root close to break sachin tendulkar biggest record most fifty in test cricket Photograph: (social media)
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले में जो रूट ने 99 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया. इसी के साथ वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. साथ ही अपने इस पचास के साथ ही रूट अब सचिन तेंदुलकर के बड़े रिकॉर्ड की ओर बढ़ रहे हैं और आने वाले समय में उसे तोड़ सकते हैं.
सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड के करीब जो रूट
भारत के खिलाफ खेले जा रहे मैनचेस्टर टेस्ट मैच में जो रूट एक बार फिर विकेट के सामने दीवार की तरह खड़े हो गए हैं. उन्होंने पहले अर्धशतक लगाया और फिर उसे शतक में भी तब्दील किया. रूट का टेस्ट क्रिकेट में ये 104वां फिफ्टी प्लस स्कोर है. वहीं, सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में खेले 200 टेस्ट मैचों में 119 बार फिफ्टी प्लस स्कोर बनाए थे.
यानि रूट अब सचिन से सिर्फ 15 फिफ्टी प्लस स्कोर पीछे हैं. इंग्लिश बल्लेबाज जिस खतरनाक फॉर्म में है, उसे देखकर कहना गलत नहीं होगा कि वह जल्द ही सचिन के इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं.
जो रूट ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड
जो रूट ने अपने अर्धशतक को 178 गेंदों में मैनचेस्टर में भारत के खिलाफ खेलते हुए अपनी 38वीं टेस्ट सेंचुरी बनाई. अपनी पारी में रूट ने 12 चौके लगाए और कोई भी रिस्की शॉट नहीं खेला. जो रूट ने पिछले एक दशक में 21 शतक लगाए हैं, जो उनकी कंसिस्टेंसी को दर्शाता है.
मैनचेस्टर टेस्ट में शतक लगाने के साथ ही जो रूट भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. ये रूट का भारत के खिलाफ 12वां शतक था और इसी के साथ उन्होंने स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ा, जिन्होंने भारत के खिलाफ 11 टेस्ट शतक लगाए थे.
Test century no.38 for Joe Root 💯#WTC27 | #ENGvIND 📝: https://t.co/FGxBigGy6Jpic.twitter.com/SnnfHLtf8F
— ICC (@ICC) July 25, 2025
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: प्राइवेट पार्ट पर लगी बॉल, उसी जगह बैठ गए बेन स्टोक्स, दर्द से कराहते आए नजर, वायरल हुआ वीडियो