/newsnation/media/media_files/2025/07/25/joe-root-make-century-in-manchester-test-against-team-india-during-ind-vs-eng-4th-test-day-3-2025-07-25-19-37-10.jpg)
joe root make century in manchester test against team india during ind vs eng 4th test day 3 Photograph: (social media)
Joe Root Century: भारत के साथ खेले जा रहे मैनचेस्टर टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए जो रूट ने अपना शतक पूरा कर लिया है. ये जो रूट का 38वां टेस्ट शतक है. इतना ही नहीं ये भारत के खिलाफ उनका 12वां शतक भी है. जो रूट की इस पारी ने मेजबानों के स्कोरबोर्ड को तेजी से आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है.
जो रूट ने लगाया 38वां टेस्ट शतक
Test century: 3️⃣8️⃣
— England Cricket (@englandcricket) July 25, 2025
Joe Root continues to defy description.
He is 𝗶𝗻𝗲𝘃𝗶𝘁𝗮𝗯𝗹𝗲. pic.twitter.com/66KNLgp59O
इंग्लैंड क्रिकेट टीम की रीढ़ की हड्डी जो रूट ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह कितने कमाल के बल्लेबाज हैं. रूट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मैनचेस्टर टेस्ट में शतक ठोक दिया है. जो रूट ने 99 के स्कोर पर थे, तभी उन्होंने चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया. उन्होंने 178 गेंदों में अपनी 38वीं टेस्ट सेंचुरी बनाई. अपनी पारी में रूट ने 12 चौके लगाए और कोई भी रिस्की शॉट नहीं खेला. आपको बता दें, जो रूट ने पिछले एक दशक में 21 शतक लगाए हैं, जो उनकी कंसिस्टेंसी को दर्शाता है.
पूरे क्राउड ने किया सेलिब्रेट
इधर जो रूट ने अपना शतक पूरा किया, तो मैनचेस्टर में अपनी टीम को सपोर्ट करने आए दर्शक भी खुशी से झूम उठे और खड़े होकर अपने इस महान खिलाड़ी को सम्मान दिया. क्राउड के इस सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो ये दर्शाता है कि इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट के प्रति दर्शकों में कितना जुनून है.
100 FOR JOE ROOT!!! 👑
— England's Barmy Army 🏴🎺 (@TheBarmyArmy) July 25, 2025
The Party Stand rises to acknowledge a special innings from a special player 👏#ENGvINDpic.twitter.com/UAJ92Fn1ka
भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक
मैनचेस्टर टेस्ट में शतक लगाने के साथ ही जो रूट भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. ये रूट का भारत के खिलाफ 12वां शतक था और इसी के साथ उन्होंने स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ा, जिन्होंने भारत के खिलाफ 11 टेस्ट शतक लगाए थे.
ये भी पढ़ें:IND vs ENG: प्राइवेट पार्ट पर लगी बॉल, उसी जगह बैठ गए बेन स्टोक्स, दर्द से कराहते आए नजर, वायरल हुआ वीडियो
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: लंच के बाद अंग्रेजों के लिए 'अबूझ' पहेली बने वॉशिंगटन सुंदर, एक के बाद एक चटकाए 2 विकेट