IND vs ENG: लंच के बाद अंग्रेजों के लिए 'अबूझ' पहेली बने वॉशिंगटन सुंदर, एक के बाद एक चटकाए 2 विकेट

IND vs ENG: इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे मैनचेस्टर टेस्ट में लंच के बाद भारत ने तीसरी सफलता मिली, जहां वॉशिंगटन सुंदर ने ओली पोप को आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया.

IND vs ENG: इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे मैनचेस्टर टेस्ट में लंच के बाद भारत ने तीसरी सफलता मिली, जहां वॉशिंगटन सुंदर ने ओली पोप को आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया.

author-image
Sonam Gupta
New Update
washington sundar take wicket of ollie pope during ind vs eng manchester test

washington sundar take wicket of ollie pope during ind vs eng manchester test Photograph: (social media)

IND vs ENG: इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे मैनचेस्टर टेस्ट मैच में टीम इंडिया को जिस विकेट का इंतजार था, वो आखिरकार मिल गया है. जी हां, भारत ने मैनचेस्टर में वॉशिंगटन सुंदर ने लंच के बाद पहले तो सेट बल्लेबाज ओली पोप को चलता किया और फिर नए बल्लेबाज हैरी ब्रूक को भी चलता कर दिया. इस तरह उन्होंने 2 सफलता दिलाई, जिससे भारत की मैच में वापसी हो गई है.

Advertisment

ओली पोप को सुंदर ने किया चलता

भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा मैनचेस्टर टेस्ट रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ रहा है. जहां, भारत को लंबे इंतजार के बाद सफलता मिली है और ये सफलता भारत को वॉशिंगटन सुंदर ने दिलाई है.

ऊपर की ओर उछाली गई गेंद, दाएं हाथ के पोप से दूर मुड़ी, जिन्होंने ड्राइव करने का प्रयास किया. गेंद लेंथ से तेज़ी से निकली, किनारे से लगी और राहुल ने स्लिप में एक तेज़ लो कैच लपका. ओली पोप 71 रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने 128 गेंदों का सामना किया, जिसमें उन्होंने 7 चौके भी लगाए.

हैरी ब्रूक को भी किया चलता

ओली पोप के आउट होने के बाद हैरी ब्रूक बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए. लेकिन, वह बड़ा स्कोर बनाते उससे पहले ही वॉशिंगटन सुंदर ने उन्हें वापस भेज दिया. ब्रूक 12 गेंद पर 3 रन बनाकर चलते आउट हुए. नई गेंद न लेकर वाशिंगटन को ही गेंद सौंपना सही साबित हुआ. एक और बल्लेबाज उनके ड्रिफ्ट से हैरान रह गया. वो गेंद खेलने के लिए आगे आए और चख्मा खा गए. गेंद बल्ले का बाहरी किनारे से फिसलने से पहले घूम गई. ब्रूक पिच से काफी दूर थे, जब जुरेल ने गेंद को आसानी से पकड़ा और स्टंपिंग कर दिया.

भारत की हुई वापसी

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए मैनचेस्टर टेस्ट अब तक औसत ही रहा है. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया 358 के स्कोर पर ऑलआउट हुई थी. इंग्लैंड का स्कोर 349/4 हो चुका है.भारत को एक लंबे इंतजार के बाद तीसरा विकेट मिला, लेकिन चौथा विकेट आने में ज्यादा वक्त नहीं लगाय ऐसे में उम्मीद रहेगी कि भारतीय गेंदबाज इस दबाव को बनाकर रखेंगे और जल्द ही मेजबानों को ऑलआउट करने की कोशिश करेंगे.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: LIVE मैच में हुई गड़बड़, भारत ने गंवाया वापसी का सबसे बड़ा मौका

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: लंच से पहले एक भी विकेट नहीं ले पाए भारतीय गेंदबाज, इंग्लैंड का स्कोर हो गया इतना, वापसी मुश्किल

sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-eng india-vs-england Ollie Pope ओली पोप Washington Sundar वॉशिंगटन सुंदर भारत-इंग्लैंड
      
Advertisment