IND vs ENG: लंच से पहले एक भी विकेट नहीं ले पाए भारतीय गेंदबाज, इंग्लैंड का स्कोर हो गया इतना, वापसी मुश्किल

IND vs ENG: इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे मैनचेस्टर टेस्ट मैच में भारतीय टीम विकेट के लिए तरसती दिख रही है. तीसरे दिन के पहले सेशन में भारत एक भी विकेट नहीं ले सका.

IND vs ENG: इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे मैनचेस्टर टेस्ट मैच में भारतीय टीम विकेट के लिए तरसती दिख रही है. तीसरे दिन के पहले सेशन में भारत एक भी विकेट नहीं ले सका.

author-image
Sonam Gupta
New Update
england score 323-2 during menchest test day 3 first session IND vs ENG

england score 323-2 during menchest test day 3 first session IND vs ENG Photograph: (social media)

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच के तीसरे दिन के पहले सेशन में भारतीय गेंदबाज एक भी विकेट नहीं निकाल सके, जिसके चलते इंग्लैंड का स्कोर बोर्ड तेजी से आगे बढ़ते हुए 332/2 पर पहुंच गया है.

इंग्लैंड का स्कोर 332/2

Advertisment

इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे मैनचेस्टर टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए तरसते दिख रहे हैं. जो रूट और ओली पोप क्रीज पर सेट हो चुके हैं और उनके बीच 215 गेंद में 135 रन की साझेदारी हो चुकी है. इंग्लैंड ने पहली पारी में दो विकेट खोकर 332 रन बना लिए हैं और भारत से सिर्फ 26 रन पीछे है. तीसरे दिन के पहले सेशन में 28 ओवर फेंके गए, जिसमें इंग्लिश बल्लेबाजों ने 3.82 के रन रेट से 107 रन बनाए.

विकेट की ताक में भारतीय गेंदबाज

मैनचेस्टर टेस्ट में भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए तरस रहे हैं. जी हां, इंग्लैंड का स्कोर 332/2 है और ये जो 2 विकेट गिरे थे, वो भी खेल के दूसरे दिन ही गिरे थे. जबकि तीसरे दिन के पहले सेशन में 28 ओवर फेंककर भारतीय गेंदबाज एक भी सफलता हासिल नहीं कर सके. अब अगर टीम इंडिया को मैच में वापसी करनी है, तो जल्द ही जो रूट और ओली पोप के बीच पनप रही इस साझेदारी को तोड़ना होगा, वरना ये मैच भारत के हाथों से पूरी तरह से निकल जाएगा.

इंग्लैंड के पास है 2-1 की बढ़त

इंग्लैंड की टीम इस वक्त अच्छी स्थिति में है. पहले ही मेजबानों के पास इस सीरीज में 2-1 की बढ़त है और मैनचेस्टर टेस्ट में यदि भारत ने जल्द ही वापसी नहीं की, तो ये बढ़त 3-1 में तब्दील हो सकती है और भारत एक बार फिर इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज गंवा सकता है. आपको बता दें, ओली पोप 70(130) और जो रूट 63(115) रनों पर क्रीज पर मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: Joe Root बने टेस्ट में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, टॉप पर है भारतीय दिग्गज

ये भी पढ़ें:IND vs ENG: LIVE मैच में हुई गड़बड़, भारत ने गंवाया वापसी का सबसे बड़ा मौका

cricket news in hindi sports news in hindi india-vs-england ind-vs-eng
Advertisment