IND vs ENG: प्राइवेट पार्ट पर लगी बॉल, उसी जगह बैठ गए बेन स्टोक्स, दर्द से कराहते आए नजर, वायरल हुआ वीडियो

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे मैनचेस्टर टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज की एक रफ्तारभरी गेंद बेन स्टोक्स के प्राइवेट पार्ट पर जा लगी.

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे मैनचेस्टर टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज की एक रफ्तारभरी गेंद बेन स्टोक्स के प्राइवेट पार्ट पर जा लगी.

author-image
Sonam Gupta
New Update
mohammed Siraj ball hit Ben Stokes private part during ind vs eng

mohammed Siraj ball hit Ben Stokes private part during ind vs eng Photograph: (social media)

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस दौरान भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए तरस रहे थे, तभी तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की एक रफ्तारभरी गेंद इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स के प्राइवेट पार्ट पर जा लगी और वह दर्द से कराहते हुए वहीं बैठ गए.

Advertisment

प्राइवेट पार्ट पर लगी सिराज की गेंद

मैनचेस्टर टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज अपना 18वां ओवर फेंकने आए, तभी उनकी तीसरी गेंद बेन स्टोक्स के प्राइवेट पार्ट पर लगी. असल में, सिराज की बैक ऑफ लेंथ की गेंद वापस अंदर की ओर आई, डिफेंस में अंदरूनी किनारे से टकराई और इंग्लैंड के कप्तान के हाथ से निकल गई और सीधे प्राइवेट पार्ट पर लगी.

गेंद के लगते ही इंग्लिश कप्तान दर्द से कराहते हुए उसी जगह पर बैठ गए और थोड़ी देर तक तो उनकी उठने की भी हिम्मत नहीं हुई. सिराज उनके पास तक गए और पूछा, तो स्टोक्स ने मुस्कुराकर सिर हिलाया. वाकई उनके चेहरे से ही दिख रहा था कि वह काफी दर्द में हैं. हालांकि, कुछ ही मिनट बाद मैच दोबारा शुरू हो गया. आपको बता दें, स्टोक्स 25(44) रन पर नाबाद हैं. (खबर लिखे जाने तक).

भारत का स्कोर क्रॉस कर गई इंग्लिश टीम

भारत के साथ खेले जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के पास 2-1 की लीड है, जिसे मेजबान टीम 3-1 में तब्दील करने की पूरी कोशिश करेगी. मैनचेस्टर टेस्ट की बात करें, तो भारत ने पहली पारी में 358 रन बनाए थे. जबकि इंग्लिश टीम उनके उस स्कोर से आगे निकल चुकी है और उसके पास अभी भी 6 विकेट हाथ में हैं. ऐसे में मेजबानों के पास बड़े स्कोर तक पहुंचने का अच्छा मौका है.

यहां देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: लंच के बाद अंग्रेजों के लिए 'अबूझ' पहेली बने वॉशिंगटन सुंदर, एक के बाद एक चटकाए 2 विकेट

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: Joe Root बने टेस्ट में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, टॉप पर है भारतीय दिग्गज

cricket news in hindi ind-vs-eng india-vs-england ben-stokes Sports News Hindi भारत-इंग्लैंड Manchester Test मैनचेस्टर टेस्ट
      
Advertisment